जेल में बंद निर्दलीय सांसद अमृतपाल सिंह के पिता का दावा, 'मुझे नजरबंद कर दिया गया है'
निर्दलीय सांसद अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह ने कहा कि पंजाब पुलिस ने उन्हें बताया है कि उन्हें नजरबंद कर दिया गया है. बता दें कि सिंह ने हाल ही में पार्टी बनाने की घोषणा की थी.
Tarsem Singh News: जेल में बंद वारिस पंजाब दे के प्रमुख और पंजाब के खडूर साहिब से निर्दलीय सांसद अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह ने दावा किया है कि पूरे परिवार को नजरबंद कर दिया गया है. अमृतसर में उन्होंने कहा कि यहां पुलिस तैनात की गई है.
उन्होंने कहा, ''पुलिस से इसके पीछे का कारण पूछने पर मुझे बताया गया कि यह सूचना के आधार पर किया गया है कि मैं कौमी इंसाफ मोर्चा के विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने जा रहा हूं.''
सभी सदस्य नजरबंद- तरसेम सिंह
तरसेम सिंह ने कहा, ''घर के सभी सदस्यों को नजरबंद कर दिया गया है. पंजाब पुलिस ऐसा कर रही है."
बता दें कि बंदी सिखों की रिहाई की मांग को लेकर कौमी इंसाफ मोर्चा चंडीगढ़ कूच करने की तैयारी में है. मोर्चे के लोग मुख्यमंत्री भगवंत मान के आवास तक मार्च करने की कोशिश में हैं. इसी को लेकर प्रशासन अलर्ट है. पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेड्स लगाए हैं.
#WATCH | Amritsar, Punjab: Father of 'Waris Punjab De' Chief and independent MP Amritpal Singh, Tarsem Singh claims," Police have been deployed here and I have been told that I have been placed under house arrest. On asking the Police the reason behind it, I was told that this… pic.twitter.com/Vbs8b3KiEv
— ANI (@ANI) January 7, 2025
हाल ही में तरसेम सिंह ने नई पार्टी बनाने की घोषणा की थी. इसको लेकर उन्होंने सोमवार (6 जनवरी) को कहा था कि हमने पंजाब के लोगों से 14 जनवरी को श्री मुक्तसर साहिब में होने वाले पंथिक समागम में भारी संख्या में पहुंचने की अपील की है.
उन्होंने कहा, ''हम पंजाब और पंथ को बचाने के लिए एक क्षेत्रीय पार्टी की घोषणा करेंगे. पांच सदस्यों की एक कमेटी बनाई जाएगी जो आगे के फैसले लेगी.''
पंजाब: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत बिगड़ी, डॉक्टर बोले- BP लो बढ़ा रहा चिंता