Punjab News: 28 दिन से फरार चल रहा अमृतपाल अभी भी पंजाब पुलिस की पहुंच से बाहर है. पुलिस उसकी तलाश में पंजाब से लेकर हरियाणा, यूपी, दिल्ली, राजस्थान में छापेमारी कर है. वहीं अब पंजाब पुलिस द्वारा अमृतपाल के राजस्थान में छुपे होने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस सूत्रों का मानना है कि अमृतपाल पाकिस्तान की सीमा से लगते राजस्थान के किसी गांव में जाकर छुपा है. वहां से अमृतपाल पाकिस्तान भागने की फिराक में है. गुरुवार को पुलिस ने हनुमानगढ़ जिले के संतपुरा में छापेमारी की.
एक युवक को साथ ले गई पुलिस
हनुमानगढ़ जिले के संतपुरा में छापेमारी के दौरान पुलिस एक युवक को अपने साथ ले गई है, बताया जा रहा है कि इस युवक की फोटो अमृतपाल सिंह के साथ वायरल हुई थी. वहीं पंजाब-हरियाणा से सटे रास्तों पर नाकेबंदी कर सघन जांच की जा रही है. डीजीपी उमेश मिश्रा का कहना है कि उन्हें इनपुट मिला था कि अमृतपाल हनुमानगढ़ या आसपास के जिलों में हो सकता है, इसके बाद हनुमानगढ़ सहित श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू और पंजाब सीमा से लगते गांवों में सर्च अभियान चलाया गया. वहीं पाकिस्तान की सीमा से लगते 5 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, गंगानगर और हनुमानगढ़ शामिल है.
पाकिस्तान जा सकता है भगोड़ा अमृतपाल
पंजाब पुलिस को आशंका है कि अमृतपाल सीमा पार से आने वाले नशा तस्करों और हथियार तस्करों की मदद से पाकिस्तान भागने की फिराक में है. राजस्थान के बॉर्डर वाले जिलों में राजस्थान पुलिस, पंजाब पुलिस, एटीएस, एसओजी, स्थानीय पुलिस के द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. वहीं आपकों बता दें कि पंजाब पुलिस ने बटाला रेलवे स्टेशन पर अमृतपाल के पोस्टर लगाए है और आम जनता से अमृतपाल को पकड़ने के लिए सहयोग की अपील की है. पुलिस ने पोस्टर पर लिखा है अमृतपाल की सूचना देने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा और उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा.
यह भी पढ़ें: Punjab: पंजाब में बीयर के शौकीन लोगों के लिए जरूरी खबर, कीमत को लेकर सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला