(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
लोकसभा चुनाव जीतने पर जेल से अमृतपाल सिंह की पहली प्रतिक्रिया, क्या कुछ कहा?
Punjab Lok Sabha Election Result: अमृतपाल की मां बलविंदर कौर ने बताया कि जीत से अमृतपाल बहुत खुश है और उसने सभी मतदाताओं का धन्यवाद दिया है. अमृतपाल ने पंजाब की खडूर साहिब से चुनाव जीता है.
Amritpal Singh News: पंजाब की खडूर साहिब लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीत हासिल करने वाले अमृतपाल की जीत के बाद पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. दरअसल, आज अमृतपाल के माता-पिता मुलाकात के लिए पहुंचे थे, वहीं अमृतपाल की मां बलविंदर कौर ने बताया कि जीत से अमृतपाल बहुत खुश है और उसने सभी मतदाताओं का धन्यवाद दिया है.
'वारिस पंजाब दे' प्रमुख और खडूर साहिब लोकसभा सीट से निर्दलीय सांसद अमृतपाल सिंह से मुलाकात के बाद उनकी मां बलविंदर कौर ने कहा, ''अमृतपाल बहुत खुश है और उनसे मिलकर हमें बहुत खुशी हुई. उन्होंने कहा कि सारी संगत का धन्यवाद करो, जिसने भी सपोर्ट किया. संगत ने बहुत सपोर्ट किया है, ये बहुत अच्छा लगा''.
#WATCH | Dibrugarh, Assam: After meeting 'Waris Punjab De' Chief and independent MP from Khadoor Sahib Lok Sabha seat Amritpal Singh, his mother Balwinder Kaur says, "He(Amritpal Singh) was very happy...We felt very happy after meeting him...He asked to thank everyone who… pic.twitter.com/3PmG3ZU6hp
— ANI (@ANI) June 8, 2024
खडूर साहिब सीट से किसे कितना वोट?
पंजाब की खडूर साहिब सीट से निर्दलीय सांसद बने 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह मौजूदा वक्त में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत असम की जेल में बंद हैं. अमृतपाल सिंह ने कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप सिंह जीरा को 1,97,120 वोटों से हराकर सीट पर जीत हासिल की. अमृतपाल सिंह को 4 लाख 4 हजार 430 वोट मिले, जबकि जीरा को 2 लाख 7 हजार 310 वोट मिले.
वहीं, इस सीट पर आम आदमी पार्टी के लालजीत सिंह भुल्लर 1 लाख 94 हजार 836 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे. जबकि बीजेपी के मनजीत सिंह मन्ना को केवल 86,373 वोट मिले.
बता दें कि पिछले वर्ष अमृतपाल ने खालिस्तानी आंदोलन को लेकर बड़ी मुहिम छेड़ी थी. विदेशी भूमि पर कई लोगों ने खुलकर अमृतपाल का समर्थन किया था. इसके बाद हरकत में आई पुलिस और जांच एजेंसी ने उसे कई दिनों की तलाशी के बाद असम से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. उस पर लगे गंभीर आरोपों को ध्यान में रखते हुए उसके खिलाफ रासुका (NSA) भी लगाई गई थी.
ये भी पढ़ें:
क्या राहुल गांधी बनेंगे लोकसभा में विपक्ष के नेता? चंडीगढ़ सांसद मनीष तिवारी ने किया बड़ा दावा