Basant Singh Latest News: असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद वारिस पंजाब दे के प्रमुख और निर्दलीय सांसद अमृतपाल सिंह के साथी बसंत सिंह को कड़ी सुरक्षा के मंगलवार (10 दिसंबर) को पंजाब लाया गया. बसंत सिंह की मां का निधन हो गया और उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए उन्हें उनके पैतृक गांव दौलतपुरा, मोगा लाया गया. मंगलवार को ही उनके गांव दौलतपुरा में उनकी माता कुलवंत कौर का अंतिम संस्कार किया गया.


जानकारी के मुताबिक, बसंत सिंह खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह के साथ डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं. इस बीच बसंत सिंह की मां कुलवंत कौर की डिप्रेशन के कारण मौत हो गई. परिवार ने सरकार से अपील की कि बसंत सिंह को अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पैरोल दी जाए ताकि वह अंतिम संस्कार कर सकें, जिसके बाद उन्हें पैरोल मिली.






सात दिन की मिली पैरोल
वहीं बसंत सिंह के पिता पूर्व सरपंच नंबरदार सुरजीत सिंह और चाचा सूबा सिंह और ग्रामीण बूटा सिंह ने बताया कि जब से बसंत सिंह को गिरफ्तार कर डिब्रूगढ़ जेल भेजा गया, तब से उनकी मां डिप्रेशन में चली गई थी. वह अपने बेटे से मिलना चाहती थीं, लेकिन डिब्रूगढ़ नहीं जा सकीं. इसी के चलते हाल ही में उनका निधन हो गया.


बताया जा रहा है कि अंतिम संस्कार के बाद बसंत सिंह को पुलिस मोगा सीआईए स्टाफ में लेकर गई, जहां पर उन्हें सात दिन के लिए रखा जाएगा. बसंत सिंह को सात दिन का पैरोल मिला है, इसके बाद फिर उन्हें असम की डिब्रूगढ़ जेल में भेज दिया जाएगा.



ये भी पढ़ें- पंजाब नगर निगम चुनाव की तारीखों का ऐलान, 21 दिसंबर को होगी वोटिंग और काउंटिंग, तैयारी पूरी