Punjab News : खालिस्तान समर्थक भगोड़े उपदेशक अमृतपाल सिंह को तीन राज्यों की पुलिस खोजने में लगी हुई है और वह इतना शातिर है कि बार-बार पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो जा रहा है. ताजा जानकारी के अनुसार वह फिर पंजाब पहुंच गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, 28 मार्च को फगवाड़ा से होशियारपुर की तरफ एक इनोवा गाड़ी जाने की पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी. यह भी पता चला था कि उस गाड़ी में अमृतपाल जा रहा है.
उसे पकड़ने के लिए होशियारपुर जिले में पड़ने वाले रावलपिंडी पुलिस स्टेशन के आगे नाकेबंदी कर ली गई. इनोवा गाड़ी के आगे चल रही एक कार को पुलिस ने जांच के लिए रोका. तभी अमृतपाल ने इनोवा चालक को गाड़ी मोड़ने के लिए कहा. चालक गाड़ी मोड़कर तेजी से भागने लगा. तभी एक पुलिस अधिकारी ने उस सफेद इनोवा का पीछा किया.
पकड़े जाने के डर से दीवार फांदकर खेतों में अंधेरे में भाग निकला
जब अमृतपाल को यह लगा कि अब वह पकड़ा जाएगा तो उसने मथइंया खुर्द गुरुद्वारे के पास इनोवा गाड़ी छोड़ दी और एक दीवार फांद कर खेतों में भाग गया. अंधेरा होने की वजह से पुलिस उसे पकड़ नहीं सकी. उसे भागने की टाइमलाइन की बात करें तो पता चला कि 26 मार्च को वह पीलीभीत में था. उसी दिन तय हुआ कि वह वापस पंजाब लौटेगा. हरियाणा के करनाल और फिर आनंदपुर साहिब होते हुए वह फगवाड़ा पहुंचा. वहां उसने जो उत्तराखंड से जीप ली थी उसे वहां एक गुरुद्वारे के पास छोड़ दिया. गुरुद्वारे से उसने सफेद रंग की इनोवा गाड़ी ली और उस गाड़ी से होशियार की तरफ निकला. होशियारपुर पुलिस अब दावा कर रही है कि अमृतपाल को घेरा जा चुका है लेकिन वह पकड़ से अब भी दूर है.
ये भी पढ़ें : Amritpal Singh Case: अमृतपाल सिंह मामले में पकड़े गए लोगों में से 348 रिहा, पंजाब सरकार ने अकाल तख्त को दी जानकारी