Amritpal Singh Arrest Operation: भगोड़े अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए होशियारपुर में पुलिस का सर्च ऑपरेशन चौथे दिन भी जारी रहा. शुक्रवार शाम 7 बजे के करीब पंजाब पुलिस को जानकारी मिली कि अमृतपाल दसूहा की एक शुगर मिल में हो सकता है. खुफिया जानकारी के बाद पंजाब पुलिस की लगभग 100 गाड़ियां दसूहा की शुगर मिल के बाहर जमा हो गई. एसएसपी होशियारपुर और अन्य पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में गाड़ियां मिल के अंदर भी घुसी और तलाशी ली गई. इन गाड़ियों में 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी पहुंचे थे.
मीडिया से गुप्त रखी गई कार्रवाई
दसूहा की शुगर मिल की तलाशी अभियान के बाद रात करीब 12 बजे पुलिस की करीब 10 गाड़ियां शुगर मिल के पिछले दरवाजे से बाहर निकली. जिस समय शुगर मिल में तलाशी अभियान चलाया जा रहा था इस दौरान जिले को जोड़ने वाले सभी रास्तों पर नाकाबंदी की गई और आने-जाने वालों की तलाशी ली गई. वहीं पुलिस की 10 गाड़ियां से शुगर मिल के बाहर निकल गई और अन्य पुलिसकर्मियों के साथ पुलिस अधिकारियों ने शुगर मिल में ही मिटिंग की. मिटिंग के दौरान अमृतपाल को पकड़ने के लिए आगे की रणनीति तैयार की गई. वहीं शुक्रवार दोपहर की अगर बात करें तो पंजाब पुलिस ने गांव पंडोरी बीबी, हरखोवाल, धक्कोवाल, अत्तोवाल, साहरी, काहरी, मोना कलां, मोना खुर्द, फुगलाना, भुंगरनी के अलावा अन्य गांवों में खाली पड़ी कोठियों, पोल्ट्री से लेकर खेतों और डेरों तक में सर्च अभियान चलाया.
पहले भी चकमा देकर फरार हुआ था अमृतपाल
बीती 28 मार्च को भी पुलिस को सूचना मिली थी कि अमृतपाल फगवाड़ा से होशियारपुर की तरफ एक इनोवा गाड़ी में जा रहा है, इस दौरान पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए होशियारपुर जिले में पड़ने वाले रावलपिंडी पुलिस स्टेशन के आगे नाकेबंदी की थी लेकिन इनोवा गाड़ी के आगे चल रही कार को जैसे ही पुलिस ने जांच के लिए रोका तो इनोवा गाड़ी पीछे से मोड़कर से तेजी से भगाया गया तो पुलिस ने उस गाड़ी का पीछा किया लेकिन अमृतपाल और उसका साथी मथइंया खुर्द गुरुद्वारे के पास इनोवा गाड़ी छोड़कर दीवार फांदकर खेतों में भाग गया. अंधेरा होने की वजह से पुलिस उसे नहीं खोज पाई. पुलिस लगातार अमृतपाल को जल्द पकड़े जाने का दावा कर रही है लेकिन अमृतपाल अभी पुलिस की पकड़ से दूर है.
यह भी पढ़ें: Punjab News: पंजाब का ये टोल प्लाजा अब हो जाएगा फ्री, सीएम भगवंत मान ने ट्वीट कर दी जानकारी