Punjab Lok Sabha Election Result: पंजाब की खडूर साहिब लोकसभा सीट से निर्दलीय अमृतपाल सिंह आगे चल रहे हैं. करीब साढ़े 10.56 बजे तक के आकंड़ों के मुताबिक, अमृतापल सिंह 53108 वोटों से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस के कुलबीर सिंह जीरा पीछे चल रहे हैं. आप के लालजीत सिंह भुल्लर भी पीछे चल रहे हैं. बीजेपी के मनजीत सिंह मन्ना भी पीछे चल रहे हैं. 


पंजाब की सभी सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं. कांग्रेस सात सीटों पर आगे चल रही है. वहीं आम आदमी पार्टी तीन सीटों पर आगे चल रही हैं. शिरोमणी अकाली दल एक सीट पर तो वहीं दो सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. 


कांग्रेस इन सीटों पर कर रही लीड


पंजाब में कांग्रेस सात सीटों पर गुरुदासपुर, अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, फिरोजपुर और पटियाला में आगे चल रही है. गुरदासपुर से सुखजिंदर सिंह रंधावा 13911, अमृतसर से गुरजीत सिंह औजला 9299, जालंधर से चरणजीत सिंह चन्नी 66552 लुधियाना से अमरिंदर सिंह राजा वडिंग 2311, फतेहगढ़ साहिब से अमर सिंह 15092, फिरोजपुर से शेर सिंह गुबाया 885 और पटियाला से डॉ. धर्मवीर गांधी 1200 वोटों से आगे चल रहे हैं.


आप को यहां मिल रही बढ़त


आम आदमी पार्टी के राज कुमार छब्बेवाल होशियारपुर से आगे चल रहे हैं. आनंदपुर साहिब से मलविंदर सिंह कांग आगे चल रहे हैं जबकि संगरूर से गुरमीत सिंह मीत हैयर आगे चल रहे हैं.


दो निर्दलीय भी कर रहे हैं लीड


पंजाब कांग्रेस और आप के प्रत्याशियों के अलावा दो निर्दलीय प्रत्याशी भी आगे चल रहे हैं. यहां खडूर साहिब से अमृतपाल और फरीदकोट से सरबजीत सिंह खासला आगे चल रहे हैं. अमृतपाल सिंह 53108 वोटों से आगे हैं जबकि सरबजीत सिंह खालसा 27287 वोटों से आगे चल रहे हैं.


ये भी पढे़ं- हरियाणा के रुझानों ने BJP से कांग्रेस आगे, जानें- कुमारी शैलजा, मनोहर लाल खट्टर जैसे दिग्गजों का हाल