Waris Punjab De: क्या भगोड़ा अमृतपाल सिंह आज करेगा सरेंडर? दमदमा साहिब में होने वाली विशेष सभा को लेकर सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट
पंजाब पुलिस सहित सुरक्षा एजेंसियों को अंदेशा है कि अमृतपाल जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह द्वारा दमदमा साहिब में बुलाई गए विशेष सभा में सरेंडर कर सकता है, जिसको लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर है.
Amritpal Singh Arrest Operation: वारिस पंजाब दे के प्रमुख भगोड़े अमृतपाल सिंह की सरेंडर करने की अटकलें लगातार तेज होती जा रही है. अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने आज दमदमा साहिब में एक विशेष सभा बुलाई है, जिसके बाद से अमृतपाल के सरेंडर करने की बातें होनी लगी है. हालांकि तलवंडी साबो के दमदमा साहिब में हो रही है इस बैठक का मकसद तो धर्म प्रचार, राष्ट्रीय अधिकारों की रक्षा, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर मंथन किया जाएगी. बैठक में देश-विदेश के जत्थेदार, लानेदार, निहंग और सिख बुद्धिजीवी शामिल होने वाले है.
बैठक को लेकर अलर्ट
तलवंडी साबो के दमदमा साहिब में हो रही विशेष सभा को लेकर पंजाब पुलिस की इंटेलिजेंस विंग के साथ-साथ खुफिया एजेंसिया भी अलर्ट मोड पर है. कहीं सरेंडर करने के लिए अमृतपाल इस बैठक में ना पहुंच जाए, इसको लेकर पुलिस की सीआईडी ऑफिसर सादी वर्दी में इस विशेष सभा पर नजर रखने वाले है. विशेष सभा की बैठक में अमृतपाल के सरेंडर करने की संभावना को देखते हुए पंजाब पुलिस, इंटेलिजेंस विंग और अन्य टीमों की बैठक पहले ही हो चुकी है. तलवंडी साबो में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. आपको बता दें कि भगोड़े अमृतपाल ने वीडियो संदेश जारी कर जत्थेदार से ‘सरबत खालसा’ बुलाने की मांग की थी. लेकिन अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने ऐसा ना करते हुए बैसाखी समागम का आयोजन करने का फैसला लिया.
14 अप्रैल 23 तक छुट्टियां रदद
पंजाब डीजीपी कार्यालय की ओर से प्रदेश के सभी पुलिस कार्यालयों पर एक सदेश भेजकर सूचित किया गया है कि सभी राजपत्रित, गैर राजपत्रित अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां 14 अप्रैल रद्द की गई है. इस दौरान पुलिस कार्यालयों को सख्त निर्देश दिया गया है कि वो किसी भी अधिकारी कर्मचारी को कोई अवकाश ना दें. आपको बता दें कि अमृतपाल 18 मार्च से अब तक फरार चल रहा है. पुलिस उसकी तलाश में पंजाब सहित दूसरे राज्यों में दबिश दे रही है, लेकिन अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई है.
यह भी पढ़ें: Bathinda AIIMS में डॉक्टर और पुलिस के बीच झगड़ा, OPS हुआ प्रभावित, मरीजों ने रोड पर किया चक्का जाम