Watch: गिरफ्तारी से पहले गुरुद्वारे में बोलता दिखा वारिस पंजाब का मुखिया अमृतपाल सिंह
Amritpal Singh Arrested: मोगा के रोडेवाला गुरुद्वारे से अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी की गई है. अमृतपाल ने गुरुद्वारे में गिरफ्तारी से पहले कथित तौर पर प्रवचन दिए थे. 36 दिनों के बाद उसकी गिरफ्तारी हुई.
![Watch: गिरफ्तारी से पहले गुरुद्वारे में बोलता दिखा वारिस पंजाब का मुखिया अमृतपाल सिंह Amritpal Singh Moga Arrest, amritpal was caught by the police he was giving a sermon in the gurudwara Watch: गिरफ्तारी से पहले गुरुद्वारे में बोलता दिखा वारिस पंजाब का मुखिया अमृतपाल सिंह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/23/3ba1020465d4de870187af8494b805a61682221664399369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: आखिरकार 36 दिनों के बाद वारिस पंजाब दे चीफ और खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी हो चुकी है. मोगा के एक गुरुद्वारा से अमृतपाल को हिरासत में लिया जा चुका है अब उसे असम की डिब्रूगढ़ जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. गिरफ्तारी के बाद अमृतपाल का वीडियो सामने आया है. जिसमें वो मोगा के रोडेवाला गुरुद्वारे में कथित तौर पर प्रवचन देता दिखाई दे रहा है. गिरफ्तारी से पहले अमृतपाल ने गुरुद्वारे में मत्था भी टेका. आपको बता दें कि अमृतपाल पर NSA के तहत केस दर्ज किया गया है.
पुलिस ने की शांति बनाए रखने की अपील
अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के बाद पंजाब पुलिस की तरफ से ट्वीट कर जानकारी दी गई है और लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की गई है. लोगों से आग्रह किया गया है कि किसी भी फर्जी खबर को साझा ना करे. वही एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पीटीआई से बातचीत के दौरान बताया है कि अमृतपाल पर वैमनस्य फैलाने, हत्या के प्रयास, पुलिस कर्मियों पर हमला सहित कई मामले दर्ज किए गए है. आपको बता दें कि 20 अप्रैल को ही अमृतपाल की पत्नी किरणदीप कौर को अमृतसर एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन अधिकारियों ने उस समय रोक लिया था जब वो लंदन जा रही थी. 3 घंटे की पूछताछ के बाद किरणदीप कौर को छोड़ दिया गया था.
#WATCH पंजाब: 'वारिस पंजाब दे' प्रमुख अमृतपाल सिंह की गिरफ़्तारी से पहले वह मोगा के रोडेवाला गुरुद्वारा में दिखा। pic.twitter.com/ErCeEowaTF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2023
18 मार्च से फरार चल रहा था अमृतपाल
अजनाला मामले को लेकर जब पंजाब पुलिस अमृतपाल को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची थी तो वो पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. 18 मार्च से पुलिस लगातार अमृतपाल की तलाश में पंजाब से लेकर हरियाणा, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, दिल्ली में सर्च ऑपरेशन चला रही थी लेकिन 36 दिनों तक वो पुलिस के हाथ नहीं आया. अमृतपाल की किसी धार्मिक स्थान पर सरेंडर करने की आशंका को लेकर राज्य के कई बड़े गुरुद्वारों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)