Punjab News: आखिरकार 36 दिनों के बाद वारिस पंजाब दे चीफ और खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी हो चुकी है. मोगा के एक गुरुद्वारा से अमृतपाल को हिरासत में लिया जा चुका है अब उसे असम की डिब्रूगढ़ जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. गिरफ्तारी के बाद अमृतपाल का वीडियो सामने आया है. जिसमें वो मोगा के रोडेवाला गुरुद्वारे में कथित तौर पर प्रवचन देता दिखाई दे रहा है. गिरफ्तारी से पहले अमृतपाल ने गुरुद्वारे में मत्था भी टेका. आपको बता दें कि अमृतपाल पर NSA के तहत केस दर्ज किया गया है.
पुलिस ने की शांति बनाए रखने की अपील
अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के बाद पंजाब पुलिस की तरफ से ट्वीट कर जानकारी दी गई है और लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की गई है. लोगों से आग्रह किया गया है कि किसी भी फर्जी खबर को साझा ना करे. वही एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पीटीआई से बातचीत के दौरान बताया है कि अमृतपाल पर वैमनस्य फैलाने, हत्या के प्रयास, पुलिस कर्मियों पर हमला सहित कई मामले दर्ज किए गए है. आपको बता दें कि 20 अप्रैल को ही अमृतपाल की पत्नी किरणदीप कौर को अमृतसर एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन अधिकारियों ने उस समय रोक लिया था जब वो लंदन जा रही थी. 3 घंटे की पूछताछ के बाद किरणदीप कौर को छोड़ दिया गया था.
18 मार्च से फरार चल रहा था अमृतपाल
अजनाला मामले को लेकर जब पंजाब पुलिस अमृतपाल को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची थी तो वो पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. 18 मार्च से पुलिस लगातार अमृतपाल की तलाश में पंजाब से लेकर हरियाणा, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, दिल्ली में सर्च ऑपरेशन चला रही थी लेकिन 36 दिनों तक वो पुलिस के हाथ नहीं आया. अमृतपाल की किसी धार्मिक स्थान पर सरेंडर करने की आशंका को लेकर राज्य के कई बड़े गुरुद्वारों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.