Amritpal Singh Wrote To Speaker: पंजाब के खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह ने लोकसभा स्पीकर को चिट्ठी लिखी है. सूत्रों के मुताबिक, अमृतपाल ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर मानसून सेशन में शामिल होने की इच्छा जताई है. 22 जुलाई से संसद का मानसून सत्र शुरू होने वाला है.


5 जुलाई को अमृतपाल सिंह ने लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ली थी. वो असम की डिब्रूगढ़ की जेल में बंद हैं. 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दौरान कुल 542 में से 539 नवनिर्वाचित सांसदों ने संसद सदस्यता की शपथ ली.


जेल में होने के कारण अमृतपाल सिंह सत्र के दौरान शपथ नहीं ले पाए थे. नए सांसद को 60 दिन के अंदर शपथ लेना होता है, नहीं तो सदस्यता जा सकती है. जेल में होने के कारण अमृतपाल सिंह सत्र के दौरान शपथ नहीं ले पाए थे. नए सांसद को 60 दिन के अंदर शपथ लेना होता है, नहीं तो सदस्यता जा सकती है.


लोकसभा चुनाव 2024 में अमृतपाल सिंह ने कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप सिंह जीरा को 1 लाख 97 हजार 120 वोटों से हराकर खडूर साहिब सीट पर जीत हासिल की. अमृतपाल सिंह को 4 लाख 4 हजार 430 वोट मिले, जबकि कुलदीप जीरा को 2 लाख 7 हजार 310 वोट मिले. वहीं, इस सीट पर आम आदमी पार्टी के लालजीत सिंह भुल्लर 1,94,836 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.


पंजाब की खडूर साहिब सीट से निर्दलीय उम्मीदवार 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह अभी राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत असम की जेल में बंद हैं. बता दें कि इससे पहले नवनिर्वाचित सांसद अमृतपाल सिंह और 9 अन्य की असम के डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल में NSA के तहत हिरासत 19 जून को एक साल के लिए बढ़ा दी गई थी. ये सभी पिछले साल मार्च से जेल में बंद हैं.


'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह और उसके तीन सहयोगियों की हिरासत 24 जुलाई को खत्म होने वाली थी. जबकि छह अन्य सहयोगियों की हिरासत 18 जून को समाप्त होने वाली थी.


ये भी पढ़ें:


पंजाब में नशा तस्करों को लगा बड़ा झटका, बठिंडा में कंटेनर से 4100 किलो डोडा पोस्त जब्त