Amritpal Singh News: पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में हैबियस कॉपर्स मामले पर आज फिर सुनवाई, पंजाब पुलिस रखेगी अपना पक्ष
Waris Punjab De: हैबियस कॉपर्स मामले में आज फिर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई की जाएगी. अमृतपाल को पकड़ने के लिए चल रही कार्रवाई को लेकर पुलिस कोर्ट में अपना पक्ष रखने वाली है.
Amritpal Singh Arrest Operation: वारिस पंजाब दे के लीगल एडवाइजर इमान सिंह खारा की तरफ से डाली गई हैबियस कॉपर्स मामले की सुनवाई आज फिर की जाएगी. पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में आज पपलप्रीत की गिरफ्तारी को लेकर पंजाब पुलिस अपना पक्ष रख सकती है. आपको बता दें कि अमृतपाल की फरारी के बाद इमान सिंह खारा की तरफ से हैबियस कॉपर्स अपील की गई थी. खारा की तरफ से दावा किया गया था कि अमृतपाल सिंह पुलिस की 'अवैध हिरासत' में है.
हाईकोर्ट ने लगाई थी फटकार
हाईकोर्ट ने अमृतपाल के भारी पुलिस बल के बीच से भागने पर पंजाब सरकार को अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया था. 28 मार्च को हुई सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने इमान सिंह खारा को फटकार भी लगाई थी. हाईकोर्ट ने अमृतपाल सिंह के “भागने” पर “खुफिया विफलता” के लिए राज्य सरकार की भी खिंचाई की थी. हरियाणा और पंजाब की हाईकोर्ट की बेंच ने कहा था कि आपके पास 80 हजार पुलिसकर्मी हैं, फिर भी आप अमृतपाल को गिरफ्तार क्यों नहीं कर पाए. कोर्ट में सुनवाई के बाद अभी तक अमृतपाल के 2 वीडियो और एक ऑडियो भी सामने आ चुके है. ऐसे में हाईकोर्ट में आज फिर हैबियस कॉपर्स मामले की सुनवाई की जा रही है.
पपलप्रीत की हो चुकी है गिरफ्तारी
वहीं आपको बता दें कि अमृतपाल के करीबी पपलप्रीत की गिरफ्तारी सोमवार को की जा चुकी है. मंगलवार सुबह उसे अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से असम की डिब्रूगढ़ जेल ले जाया गया है.
डिब्रूगढ़ पहुंचे थे SGPC प्रतिनिधि और वकील
असम के डिब्रूगढ़ जेल में अमृतपाल सिंह के आठ सहयोगियों को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत बंद किया गया है. इस आरोपियों से मिलने के लिए सोमवार को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रतिनिधि और वकील पहुंचे थे. इस दौरान एसजीपीसी प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी का बयान भी सामने आया था, उन्होंने कहा था कि अकाल तख्त के जत्थेदार के आदेश के बाद डिब्रूगढ़ में रासुका के तहत कैद युवकों के मामलों पर नजर रखी जा रही है. धामी ने कहा था कि जेल में बंद इन 8 लोगों को कानूनी सहायता प्रदान की जाएगी.
यह भी पढ़ें: Punjab News: बारिश की वजह से खराब हुई गेहूं की फसल, अब पंजाब सरकार ने केंद्र से की ये खास अपील