Amritpal Singh Oath News: 'वारिस पंजाब दे' के चीफ अमृतपाल सिंह मंगलवार (25 जून) को लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ नहीं ले पाए. उनका नाम पुकारा गया, लेकिन वे संसद में मौजूद नहीं थे. अमृतपाल सिंह डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं. दरअसल, 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दौरान नए सदस्यों का शपथ ग्रहण चल रहा है. सत्र के दूसरे दिन भी शपथ ग्रहण कार्यक्रम था और नियम के तहत अमृतपाल सिंह का नाम भी लिया गया था. 


पंजाब के खडूर साहब सीट से लोकसभा सांसद निर्वाचित किए गए अमृतपाल सिंह को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्तार किया गया है, जबकि हाल ही में उनके खिलाफ एनएसए की अवधि को एक साल के लिए बढ़ाने का फैसला किया गया था. इस वजह से वह जेल से बाहर नहीं आ पाए. उन्हें और उनके 9 साथियों को पिछले साल गिरफ्तार किया गया था और सभी असम की जेल में बंद हैं.


बता दें कि लोकसभा सांसद निर्वाचित होने के बाद अमृतपाल के पिता ने उम्मीद जाहिर की थी कि अब उनका बेटा जेल से बाहर आ सकता है. हालांकि, यह संभव नहीं हो पाया.


बड़े अंतर से अमृतपाल ने प्रतिद्वंद्वी को दी थी मात
अमृतपाल के नौ साथियों- पापलप्रीत सिंह, दलजीत कलसी, बसंत सिंह, गुरमीत सिंह भुखनवाला, भगवंत सिंह, हरजीत सिंह, कुलवंत सिंह धालीवाल, गुरिंदर पाल सिंह और वरिंदर सिंह पर भी एनएसए लगाया गया है. अमृतपाल सिंह ने पर्चा तो भरा था लेकिन वह जेल में होने के कारण चुनाव प्रचार में हिस्सा नहीं ले पाए थे. हालांकि, बिना प्रचार किए ही उन्होंने कांग्रेस के कुलबीर सिंह जीरा को 1.9 लाख से अधिक वोटों से हरा दिया था. 


उधर, अमृतपाल सिंह और उनके साथियों पर आरोप है कि उन्होंने अपने समर्थक की रिहाई की मांग करते हुए पुलिस थाने पर हमला कर दिया था. अमृतपाल पर एनएसए की अवधि बढ़ाए जाने को उनके वकील ने गैरकानूनी बताया था.


ये भी पढ़ें- Haryana Crime: हरियाणा में पार्क में बैठे कपल की गोली मारकर हत्या, दो महीने पहले की थी लव मैरिज


.