Amritpal Singh Oath News: पंजाब की खडूर साहिब सीट से लोकसभा चुनाव जीतने वाले खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह आज शपथ लेने वाले हैं. असम की डिब्रूगढ़ जेल से आज उन्हें दिल्ली लाया गया है. इसी बीच अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि मैं उनसे (अमृतपाल सिंह) से 8 जून को उनके (लोकसभा) चुनाव जीतने के बाद जेल में मिला था. लोग उनसे प्यार करते हैं. वे चाहते हैं कि उन्हें जेल से रिहा किया जाए, ताकि उन्हें उन जिम्मेदारियों को पूरा करने का मौका मिले, जिसके लिए उन्हें चुना गया है.


अमृतपाल सिंह संसद भवन पहुंच चुके हैं. वहीं दिल्ली पुलिस उनके परिवार के पास पहुंची है. अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह गुरुद्वारा रकाबगंज में रुके हुए हैं. करीब छह लोगों को अमृतपाल सिंह से मुलाकात के लिए ले जाया जाएगा. अमृतपाल सिंह की पैरोल आदेश में कुछ शर्तों का उल्लेख किया गया है. 4 दिन की पैरोल की अवधि में डिब्रूगढ़ केंद्रीय जेल से नई दिल्ली तक जाने और वापस आने में लगने वाला समय शामिल होगा.


आदेश में क्या-क्या कहा गया है?


इसमें कहा गया है, "वह अस्थायी रिहाई की अवधि के दौरान नई दिल्ली क्षेत्र के अलावा किसी अन्य न्यायिक क्षेत्राधिकार में प्रवेश नहीं करेंगे." आदेश के मुताबिक, “अमृतपाल सिंह या रिश्तेदार को उनके किसी भी बयान की वीडियोग्राफी करने या इलेक्ट्रॉनिक रूप में ऐसे बयान को प्रसारित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी."


आदेश में कहा गया है कि वह ऐसा कोई कार्य करने या ऐसा कोई बयान देने से परहेज करेंगे जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हानिकारक हो. पंजाब बंदी (हिरासत की स्थिति) आदेश, 1981 की धारा 2 (सी) के तहत परिभाषित अमृतपाल के रिश्तेदारों को उस अवधि के दौरान उससे मिलने की अनुमति दी जाएगी, जब तक वह नई दिल्ली में रहेंगे.


यह भी पढ़ें: लोकसभा के बाद हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस का हाथ थामेगी AAP? सुशील गुप्ता ने दिया ये जवाब