Amritpal Singh Parole News: वारिस पंजाब दे के प्रमुख और पंजाब की खडूर साहिब लोकसभा सीट से चुनाव जीतने वाले अमृतपाल सिंह जल्द ही सांसद की शपथ लेने वाले हैं. अमृतपाल सिंह को चार दिन की पैरोल दे दी गई है. इस दौरान अमृतपाल सिंह 5 जुलाई को सांसद पद की शपथ ले सकते हैं. कुछ शर्तों के आधार पर अमृतपाल सिंह को पैरोल दी गई है.


शर्तों के मुताबिक पैरोल के दौरान अमृतपाल सिंह को दिल्ली में ही रहना होगा. उनका यात्री ठहराव भी दिल्ली में ही होगा. इस दौरान वे रईया स्थित अपने घर में नहीं जा सकते, न ही अपने लोकसभा क्षेत्र और न ही पंजाब जा सकते हैं. पैरोल के दौरान भी अमृतपाल सिंह को सुरक्षा घेरे में ही रहना होगा. यहां तक की अमृतपाल सिंह हवाई जहाज, सड़क मार्ग या रेल मार्ग किसके जरिए दिल्ली लाया जाएगा, ये भी गुप्त रखा गया है. उन्हें दिल्ली कैसे लाया जाएगा, ये पुलिस प्रशासन तय करेगा.


परिवार ने अमृतपाल सिंह को पंजाब लाने की मांग रखी
अमृतपाल सिंह को पैरोल मिलने की जानकारी मिलने के बाद परिवार की भी प्रतिक्रिया आई है. उनके पिता तरसेम सिंह और मां बलविंदर कौर ने अमृतपाल सिंह को पंजाब आने की इजाजत देने की मांग की है. उनका कहना है कि अमृतपाल को पंजाब आने दिया जाए ताकि वो खडूर साहिब लोकसभा सीट के वोटरों का धन्यवाद कर सके और उनकी परेशानियों को सुन सके.


असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं अमृतपाल सिंह
बता दें कि खडूर साहिब लोकसभा सीट से जेल में रहते हुए अमृतपाल सिंह, कांग्रेस उम्मीदवार कुलबीर सिंह जीरा को हराकर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव जीते हैं. साल 2023 में अमृतपाल सिंह पर अपने समर्थकों के साथ अमृतसर के अजनाला थाने में हिंसा का आरोप है. इसको लेकर अमृतपाल सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ था. 18 मार्च को पुलिस जब अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने गई तो वे फरार हो गए थे. उनकी तलाश में पंजाब पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया था. 23 अप्रैल को मोगा जिले से अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी हो पाई थी. बाद में उन्हें असम की डिब्रूगढ़ जेल भेज दिया गया था.


यह भी पढ़ें: कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली CISF कॉन्स्टेबल का हुआ ट्रांसफर? भाई ने बताई पूरी सच्चाई