Punjab News: डिब्रूगढ़ जेल में बंद MP अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) की पार्टी का नाम 'अकाली दल वारिस पंजाब दे' होगा. माघी मेला पंथक कॉन्फ्रेंस 'पंथ बचाओ पंजाब बचाओ' में इसकी घोषणा हुई. NSA के तहत जेल में बंद अमृतपाल सिंह को पार्टी का अध्यक्ष बनाया गया है. अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह और उनके समर्थकों द्वारा ये पंथक कॉन्फ्रेंस बुलाई गई थी.
अमृतपाल सिंह की पार्टी के विस्तार के लिए सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. यह अभियान बैसाखी तक चलाया जाएगा. पंथक कॉन्फ्रेंस में वहीं पांच सदस्यीय कमेटी भी बनाई गई है जो पार्टी का संगठन बनाने और इससे संबंधित अन्य निर्णय लेगी. इसके साथ ही सदस्यता अभियान के लिए और पार्टी का संविधान बनाने के लिए भी अलग अलग कमेटियां बनाई गई हैं. मुक्तसर में हुई पंथक कांफ्रेंस में 15 प्रस्ताव पारित किए गए. प्रस्तावों से ये साफ है कि नई बनी पार्टी पंजाब में पंथक राजनीति में अपनी जगह बनाने की कोशिश में है.
अकाली दल की जगह लेने का प्रयास करेगी नई पार्टी?
प्रस्तावों में कहा गया है कि शिरोमणि अकाली दल पंजाब के लोगों का समर्थन खो चुका है और नई बनी पार्टी इसकी वजह से जो खाली स्थान पैदा हुआ है उसे भरेगी. साथ ही सिख संस्थाओं को मजबूत करने की भी बात की गई है. पारित प्रस्तावों में कहा गया है कि पार्टी राज्य में समाज के सभी तबकों के सौहार्दपूर्ण रहने और व्यवसाय करने के लिए माहौल तैयार करेगी.
2023 में गिरफ्तार हुए थे अमृतपाल
अमृतपाल को अप्रैल 2023 में मोगा के रोडे गांव से गिरफ्तार किया गया था. वह उसके बाद से ही जेल में बंद हैं. उन पर पुलिस स्टेशन में घुसकर बैरिकेड्स तोड़ने, तलवारें और बंदूकें लहराने के आरोप हैं. हालांकि 2024 लोकसभा चुनाव में जेल में रहते हुए अमृतपाल सिंह निर्दलीय चुनाव जीत लिया था. 31 साल के अमृतपाल ने अपने प्रतिद्वंद्वी को बड़े अंतर से मात दी थी.
ये भी पढ़ें- लोहड़ी उत्सव के दौरान हादसा, पतंगबाजी देख रही बच्ची के सिर में लगी गोली, मचा हड़कंप