Amritpal Singh NSA Case: पंजाब की खडूर साहिब सीट से सांसद अमृतपाल सिंह की याचिका पर सोमवार को पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में सुनवाई है. अमृतपाल सिंह की तरफ से राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) की समय अवधि बढ़ाने पर हाई कोर्ट में चुनौती दी गई है. याचिका में कहा गया है कि सांसद पर एनएसए लगाना गलत है. एक साल के बाद एनएसए की अवधि बढ़ाना भी पूरी तरह गलत है. अमृतपाल सिंह ने अपने खिलाफ की गई कार्रवाई को असंवैधानिक बताया है.


साथ ही याचिका में कहा है कि उसके जीवन की स्वतंत्रता को असामान्य और क्रूर तरीके से छीन लिया गया है. एनएसए के तहत ही अमृतपाल सिंह को असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद किया गया है. उसके साथियों को भी इसी जेल में रखा गया है.


अमृतपाल सिंह की सांसदी को भी दी गई चुनौती
दूसरी तरफ अमृतपाल सिंह की सांसदी को लेकर भी पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है. खडूर साहिब लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले विक्रमजीत सिंह ने उनकी सांसदी के खिलाफ याचिका दायर की है. याचिका में कहा गया है कि अमृतपाल ने अपने नामांकन दस्तावेज में कई जानकारियों को छुपाया है. उनका नॉमिनेशन पेपर अधूरा था. डोनेशन, फंड और खर्च की जानकारी भी छुपाई गई.


याचिका में कहा गया है कि वोट मांगने के लिए धार्मिक स्थानों का इस्तेमाल किया गया. बिना अनुमति के ही चुनाव प्रचार सामग्री भी छपवाई गई. चुनाव आयोग की अनुमति के बिना ही सोशल मीडिया पर प्रमोशन भी किया गया. विक्रमजीत सिंह की याचिका पर 5 अगस्त को सुनवाई होनी है.


अमृतपाल सिंह के समर्थन में दिखाई दिए थे चन्नी
बता दें कि पंजाब के पूर्व सीएम और लोकसभा सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने भी संसद में खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के समर्थन में बोलते हुए केंद्र पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का गला घोंटने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा सरकार ने एक नवनिर्वाचित सांसद को जेल में बंद कर रखा है. उनका इशारा अमृतपाल सिंह की तरफ था. 


यह भी पढ़ें: Haryana: लव मैरिज के खिलाफ नहीं खाप पंचायत, घरवालों की सहमति को बताया जरूरी, जारी किया ये फरमान