Amritpal Singh Arrest Operation: 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह के खिलाफ पंजाब पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. अब एक-एक कर अमृतपाल सिंह के भागने की कड़ियां जुड़ती जा रही हैं. जहां दो दिन पहले जालंधर के एक गुरुद्वारे के ग्रंथी द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई थी कि अमृतपाल ने गुरुद्वारे में हथियार के बल पर उससे कपड़े मांगे और पहनकर फरार हो गया. वहीं अब वो शख्स सामने आया है जिसने बाइक के साथ अमृतपाल को पांच-छह किलोमीटर तक मैहतपुर गांव तक छोड़ा.

  


मैहतपुर तक दी थी लिफ्ट 


मीडिया रिपोट्स की मानें तो अमृतपाल और उसका साथी पप्पनप्रीत सिंह एक जुगाड़ गाड़ी पर बाइक रखकर भागते हुए दिखाई दिए थे. जिसका एक सीसीटीवी वीडियो पर सामने आया है. वो जुगाड़ गाड़ी का मालिक भी सामने आया है. मालिक लखवीर सिंह ने बताया है कि जब बीते शनिवार को वो अपने गांव उदोवाल से निकला तो उसे रास्ते में 2 युवक खड़े मिले थे उन्होंने कहा कि उनकी बाइक पंचर हो गई है, उन्हें पंचर की दुकान तक ले चले तो उसने अपनी जुगाड़ गाड़ी पर बाइक रखवाकर अमृतपाल और उसके साथी को बैठा लिया जिसके बाद वो पंचर की दुकान पर पहुंचा तो अमृतपाल और उसके साथ ने पूछा कि वो आगे कहा तक जा रहा है. उसे मैहतपुर तक जाना था तो उनको भी साथ लेकर चला गया, करीब पांच-छह किलोमीटर के बाद उसने मैहतपुर के पास ही अमृतपाल और उसके साथी को उतार दिया था.


अमृतपाल ने दिए 100 रुपये


जुगाड़ गाड़ी मालिक लखवीर सिंह ने मीडिया को दी जानकारी में बताया कि उसके द्वारा जब उन दोनों से पैसे मांगे तो उन्होंने 100 रुपए निकालकर उसे दिए. लखवीर ने कहा कि वो ज्यादा फोन का इस्तेमाल नहीं करता इस वजह से वो अमृतपाल को नहीं पहचान सका. वीडियो सामने आने के बाद जब पुलिस ने उसे बुलाया तो उसने पुलिस को सबकुछ बता दिया. 


यह भी पढ़ें:-


Haryana-Punjab Weather Today: हरियाणा-पंजाब के 21 जिले में बारिश का अलर्ट, 50 KM की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट