(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: अमृतसर में अमृतपाल सिंह के समर्थकों और पंजाब पुलिस में झड़प, अजनाला थाने को घेरा, देखें वीडियो
Punjab Police-Amritpal Singh Supporters Clash: अमृतपाल सिंह पर पंजाब पुलिस ने सिख नौजवान को अगवा करने और उसकी मारपीट करने का केस दर्ज किया है. पुलिस ने अमृतपाल सिंह के एक साथी को गिरफ्तार भी किया है.
Amritpal Singh Supporters Protest: पंजाब में गुरुवार को अजनाला पुलिस के पास वारिस पंजाब के मुखी अमृतपाल सिंह गिरफ्तारी देने पहुंचे. इस दौरान अमृतपाल सिंह के समर्थकों की पुलिस के साथ झड़प हुई. इस बीच अजनाला मे बड़ी संख्या में पुलिस की तैनात की गई है. अजनाला पुलिस स्टेशन के पास बैरिकेडिंग को अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने तोड़ दिया और माहौल तनावपूर्ण बना है. अमृतपाल सिंह के समर्थक बैरिकेडिंग को तोड़ कर पुलिस थाने के अंदर पहुंच गए और वहां पर बैठ गए.
अमृतपाल सिंह पर पंजाब पुलिस ने सिख नौजवान को अगवा करने और उसकी मारपीट करने का केस दर्ज किया है. पुलिस ने अमृतपाल सिंह के एक साथी को गिरफ्तार भी किया है. जिस सिख नौजवान वरिंदर सिंह की मारपीट की गई है, वो पंजाब के जिला रोपड़ का रहने वाला है और उसने अपने फेसबुक पर अमृतपाल सिंह के खिलाफ लाइव किया था.
वरिंदर सिंह ने लगाया था अमृतपाल सिंह पर ये आरोप
वरिंदर सिंह ने कहा था लाइव वीडियो में कहा था कि कि अमृतपाल सिंह सिखों को भटका रहा है. इस बात से खफा हुए अमृतपाल सिंह और उसके साथियों ने उसके साथ मारपीट की. इसके बाद वरिंदर सिंह कि शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी. बता दें कि अमृतपाल सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ भी विवादित टिप्पणी की थी. अमृतपाल सिंह ने गृह मंत्री का हश्र इंदिरा गांधी की तरह करने वाली बात कही थी, लेकिन बाद में इस पर यू-टर्न ले लिया था.
अमृतपाल सिंह ने गृह मंत्री को लेकर क्या सफाई दी
अमृतपाल सिंह ने कहा, "मैंने गृह मंत्री को किसी तरह की धमकी नहीं दी. अमित शाह ने मुझे धमकी दी है. एजेंसियां मेरा कत्ल करवाना चाहती हैं." इससे पहले अमृतपाल सिंह ने मोगा जिले के बुध सिंह वाला गांव में कहा था, "इंदिरा ने भी हमें दबाने की कोशिश की थी, क्या हश्र हुआ? अब अमित शाह अपनी इच्छा पूरी कर के देख लें."
ये भी पढ़ें- AAP विधायक अमित रतन के अरेस्ट होने पर CM मान की दो टूक, बोले- रिश्वत लेने वाले किसी को बख्शा नहीं जाएगा