Punjab News: 'वारिस पंजाब दे' का मुखिया अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) सरेंडर कर सकता है. पंजाब पुलिस को इसकी आशंका है. सूत्रों के अनुसार, खालिस्तनी समर्थक अमृतपाल दरबार साहिब में भी प्रवेश कर सकता है. इसी आशंका के चलते पंजाब पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है और श्री अकाल तख्त साहिब के पास भारी सुरक्षाबल को तैनात कर दिया गया है. पंजाब पुलिस के अलावा एजेंसियों को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है.
श्री अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने एक वीडियो संदेश माध्यम से अमृतपाल सिंह को पहले ही पुलिस के सामने सरेंडर करने और जांच में सहयोग करने की सलाह दी थी. साथ ही ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने पंजाब पुलिस पर भी सवाल उठाते हुए कहा था कि वो अभी तक क्यों अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार नहीं कर पाई है? इसके अलावा दिवंगत अभिनेता और सामाजिक कार्यकर्ता दीप सिद्धू के परिवार ने अमृतपाल पर जांच की मांग की थी. दीप सिद्धू के भाई मनदीप सिद्धू ने कहा था कि अमृतपाल ने उनके संगठन वारिस पंजाब दे को हाईजैक कर लिया था.
18 मार्च से फरार है अमृतपाल
अमृतपाल सिंह पिछले 12 दिनों से फरार चल रहा है. पंजाब समेत आसपास के 6 राज्यों की पुलिस उसकी तलाश कर रही है. पंजाब सरकार की तरफ से उसे भगोड़ा भी घोषित कर दिया गया है. पंजाब से निकलकर हरियाणा और दिल्ली में उसकी लॉकेशन मिलने के बाद अब उसके पंजाब में वापसी हो गई है. पुलिस ने उसे कल रात होशियारपुर जिले के एक गांव में ट्रेक किया. जिसके बाद 700 पुलिसकर्मियों ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशनल चलाया, लेकिन वो भागने में कामयाब हो गया. पुलिस ने उसकी इनोवा कार को अपने कब्जे में ले लिया और अभी भी उसकी तलाश में जुटी हुई है.
सरेंडर करने वापस आया अमृतपाल?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमृतपाल सिंह एक इंटरनेशनल टीवी चैनल को इंटरव्यू देने के लिए ही कल रात पंजाब के जालंधर में वापस आया था. कहा जा रहा है कि इसके बाद वो मीडिया के सामने ही सरेंडर भी करने वाला था. लेकिन पंजाब पुलिस को अमृतपाल के आने की सूचना मिल गई, जिसके बाद पुलिस की कुछ गाड़ियां उसका पीछा करने लगीं. हालांकि वो अंधेरा का फायदा उठाकर पैदल अपने साथियों के साथ फरार हो गया.
ये भी पढ़ें:- Amritpal Singh Arrest Operation: अमृतपाल सिंह की पंजाब में वापसी! गुरुद्वारे की दीवार फांदकर भागा, पूरे इलाके में फोर्स तैनात