Amritpal Singh Arrested: अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के बाद पहली तस्वीर आई सामने, पंजाब पुलिस ने दी प्रतिक्रिया
Amritpal Singh Arrest: बीते 36 दिनों से फरार चल रहे अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के बाद पहली तस्वीर सामने आई है. सूत्रों के अनुसार इसे मोगा से गिरफ्तार किया गया है.
![Amritpal Singh Arrested: अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के बाद पहली तस्वीर आई सामने, पंजाब पुलिस ने दी प्रतिक्रिया Amritpal Singh Waris Punjab De chief First Photo after arrested in Moga Punjab See Photo Amritpal Singh Arrested: अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के बाद पहली तस्वीर आई सामने, पंजाब पुलिस ने दी प्रतिक्रिया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/23/716279de05622dfe4a5880b0e61744451682216677260369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amritpal Singh Arrested: पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने रविवार की सुबह वारिस पंजाब दे (Waris Punjab De) के चीफ अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को गिरफ्तार कर लिया है. उसके गिरफ्तारी की पुष्टि पंजाब पुलिस ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकांउट के जरिए जानकारी देते हुए की है. वहीं अमृतपाल सिंह के गिरफ्तार किए जाने के बाद उसकी पहली तस्वीर भी सामने आ गई है.
बीते 18 मार्च से फरार चल रहे अमृतपाल सिंह को रविवार की सुबह पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सूत्रों की मानें तो वारिस पंजाब दे के चीफ को पंजाब स्थित मोगा से गिरफ्तार किया गया है. वहीं दूसरी ओर पंजाब पुलिस ने भी इसकी गिरफ्तारी की पुष्टि कर दी है. पंजाब पुलिस के सूत्रों के अनुसार 'वारिस पंजाब दे' प्रमुख अमृतपाल सिंह को अब गिरफ्तारी के बाद असम के डिब्रूगढ़ में ले जाया जा सकता है.
Amrit Pal Singh की गिरफ्तारी के बाद Punjab Police ने दिया ये बयान, लोगों से की ये अपील
पंजाब पुलिस की अपील
पंजाब पुलिस ने ट्वीट करते हुए कहा, "अमृतपाल सिंह मोगा में गिरफ़्तार. लोग शांति और सद्भाव बनाए रखें और कोई भी फर्जी खबर साझा न करें." इससे पहले अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर को हवाई अड्डे पर ब्रिटेन जाने से गुरुवार को रोक लिया गया था. किरणदीप कौर को गुरुवार को श्री गुरु राम दास अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर लंदन जाने वाले एक विमान में सवार होने से रोक दिया गया था.
तब कुछ अधिकारियों ने कौर से तीन घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की और फिर उन्हें छोड़ने आए कुछ रिश्तेदारों के साथ वापस लौटा दिया था. ब्रिटिश नागरिक कौर लंदन जाने वाली उड़ान में सवार होने के लिए दोपहर के करीब हवाई अड्डे पर पहुंचीं थी, लेकिन कर्मचारियों ने उन्हें रोक दिया और पंजाब पुलिस को इसकी सूचना दी थी. बता दें कि अमृतपाल ने 10 फरवरी को ब्रिटेन में बसी अनिवासी भारतीय कौर से शादी की थी. अब अमृतपाल सिंह को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)