Punjab News: पंजाब में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. इटली से अमृतसर पहुंचे चार्टर्ड विमान में 125 लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. एयरपोर्ट डायरेक्टर वीके सेठ ने बताया कि इन यात्रियों को अमृतसर पहुंचने के बाद कोविड 19 टेस्ट किया गया था और उसमें 125 लोगों की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई.
वीके सिंह ने कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों को क्वारंटाइन स्टेटस भी मुहैय करवाया है. वीके सिंह ने कहा, ''एक चार्टर्ड फ्लाइट मिलान से अमृतसर पहुंची, जिसमें 179 यात्री थे. 160 लोगों का टेस्ट किया गया और 125 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं. कुछ लोगों को यही क्वारंटाइन किया है, बाकि मरीज़ों को उनके ज़िलों में क्वारंटाइन किया जाएगा जिसके लिए टीम काम कर रही है.''
बता दें कि पंजाब सरकार की ओर से कोविड 19 की तैयारियां तेज कर दी गई हैं. पंजाब सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया है कि वह कोरोना वायरस की तीसरी लहर से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले
पंजाब में बीते कुछ दिनों में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या में भारी इजाफा देखने को मिला है. मंगलवार के बाद से ही पंजाब में कोरोना वायरस के एक हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. पंजाब सरकार की ओर कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों के मद्देनज़र कड़ी पाबंदियां लगाई गई हैं. जिसके तहत स्कूल और कॉलेज बंद हैं.
सिर्फ पंजाब में ही नहीं पूरे भारत में कोरोना वायरस के मामले बड़ी तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. गुरुवार को भारत में कोरोना वायरस के 90 हजार से ज्यादा मामले सामने आए. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए वैक्सीन अभियान को भी तेज किया गया है.