Amritsar Ajnala Accident: अमृतसर के अजनाला में एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. अजनाला थाने की एसएचओ सुपिंदर कौर ने कहा कि दुर्घटना शनिवार रात को हुई. उन्होंने कहा कि सुरजीत सिंह (35), उनकी पत्नी संतोष कौर (32) और उनकी बेटी प्रीत कौर (7) और बेटे सोनू (5) की कुचलकर मौत हो गई. एसएचओ सुपिंदर कौर ने कहा कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मोटरसाइकिल को टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.


 शादी से लौटकर आ रहा था परिवार


अमृतसर में अवैध रूप से रेत ले जा रहे एक वाहन ने देर रात एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस हादसे में पति-पत्नी और उनके बेटा-बेटी की मौत हो गई. इस घटना के बाद पूरा परिवार सदमे में है और इस हादसे से दो बच्चियां भी अनाथ हो गई हैं. यह घटना अमृतसर के अजनाला के पास हुई. इस दर्दनाक हादसे को लेकर मृतक के भाई कुलदीप सिंह ने बताया कि उसका बड़ा भाई सुरजीत सिंह हलवाई का काम करता है. वह बीती रात भिंडियां गांव में एक शादी में गया हुआ था. इस शादी से वह रात में अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ मोटरसाइकिल से गांव सारंगदेव स्थित अपने घर आ रहा था.


 रेत से लदे भारी वाहन ने मारी टक्कर


मृतक के भाई कुलदीप सिंह ने बताया कि उसके गांव में रेत का अवैध धंधा चलता है. यहां पर रेत से लदे भारी वाहन तेज गति से चलते हैं और बीती रात भी बालू ले जा रहा वाहन उनके भाई की मोटरसाइकिल को टक्कर मारकर भाग गया. इस घटना में सुरजीत के अलावा उनकी पत्नी संतोख कौर, सोनू और प्रीत की मौत हो गई है. वहीं दो बेटियां अनाथ हो गई हैं, कुलदीप ने बताया कि सुरजीत की तीन बेटियां और एक बेटा है. इस घटना में बेटे और छोटी बेटी की मौत के बाद अब घर में सिर्फ दो बेटियां 7 साल की कुलविंदर और 9 साल की सुखविंदर कौर बची हैं. ऐसे में बेटियों की सुध लेने वाला कोई नहीं है.


Punjab Stubble Burning: पंजाब में दो महीने में पराली जलाने की 43,144 घटनाएं हुईं दर्ज, 2021 की तुलना में 27% की आई कमी