Punjab Election 2022: पंजाब में सरकार बनी तो सरकारी दफ्तरों में लगेगी बाबा साहेब अंबडेकर और भगत सिंह की तस्वीर- केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि, पंजाब सरकार के किसी भी दफ्तर में मुख्यमंत्री या किसी भी दूसरे नेता की तस्वीर नहीं लगाई जाएगी. दफ्तरों में सिर्फ बाबा साहब आंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीर लगाई जाएगी.
Punjab Assembly Election 2022: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज पंजाब के अमृतसर में कहा कि, पंजाब में हमारी सरकार बनने के बाद पंजाब सरकार के किसी भी दफ्तर में मुख्यमंत्री या किसी भी दूसरे नेता की तस्वीर नहीं लगाई जाएगी. उन्होंने कहा कि दफ्तरों में सिर्फ बाबा साहब अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीर लगाई जाएगी.
ईडी, सीबीआई, आयकर के लोग मेरे बेडरूम में घुसे-केजरीवाल
वहीं जब अरविंद केजरीवाल से ईडी की छापेमारी को लेकर सवाल किया गया तो वे हंसने लगे. केजरीवाल ने चुटकी लेते हुए आगे कहा कि क्या चन्नी साहब पर ईडी की रेड मैंने कराई है? अगर मैं इतना पावरफुल हूं तो और लोगों पर भी करा दूं. उन्होंने कहा कि, ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग के लोग तो मेरे बेडरूम में घुस गए थे. उन्होंने यह बात उस सवाल के जवाब में कही जिसमें उनसे पूछा गया कि ये कहा जा रहा है कि आपने पंजाब के सीएम के यहां छापेमारी कराई है.
पंजाब सरकार पर किया हमला
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अमृतसर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये बातें कहीं. उन्होंने खुद को बाबा साहेब अंबेडकर का भक्त बताते हुए कहा कि हम उनकी पूजा करते हैं. उन्होंने कहा कि आंबेडकर और भगत सिंह के रास्ते भले ही अलग अलग थे लेकिन उनका मकसद एक ही था. सीएम ने पंजाब सरकार और नवजोत सिंह सिद्धू पर जमकर हमला बोला. बता दें कि पंजाब में 20 फरवरी को सभी 117 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होना है.
ये भी पढ़ें: