Punjab ASI Murder: अमृतसर में ASI की गोली मारकर हत्या, अकाली दल का CM मान पर हमला, कहा- 'पंजाब के हालात...'
Amritsar ASI Murder Case: अमृतसर देहात के थाना जंडियाला में तैनात एएसआई सरूप सिंह की ड्यूटी जाते वक्त अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इसको लेकर अकाली दल ने आप की सरकार को घेरा है.
![Punjab ASI Murder: अमृतसर में ASI की गोली मारकर हत्या, अकाली दल का CM मान पर हमला, कहा- 'पंजाब के हालात...' Amritsar ASI Murder Case Punjab Police ASI shot dead Akali Dal Leader bikram singh majithia targeted CM Bhagwant Mann Punjab ASI Murder: अमृतसर में ASI की गोली मारकर हत्या, अकाली दल का CM मान पर हमला, कहा- 'पंजाब के हालात...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/17/fd69c2bda2852b24da50c811a426018d1700211460841743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: पंजाब के अमृतसर (Amritsar) से पंजाब पुलिस (Punjab Police) के एएसआई की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक एएसआई सरूप सिंह अमृतसर देहात के थाना जंडियाला में तैनात थे. सरूप सिंह के शव को हत्यारों के खिलाफ हत्या, आर्म्स एक्ट सहित अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. वहीं एएसआई सरूप सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए भी भेज दिया गया है. एएसआई की हत्या को लेकर शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) पर निशाना साधा है.
एएसआई सरूप सिंह अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में बाइक सवार हमलावरों ने उसपर हमला कर दिया और उसपर गोलियां दाग दीं. इससे मौके पर ही एएसआई सरूप सिंह की मौत हो गई. अभी तक की जांच से पता चला है कि अपराधियों ने एएसआई सरूप सिंह को रात में गोली मारी थी. घटना की जानकारी शुक्रवार सुबह मिली है. अमृतसर देहात पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे. इस इलाके में वारदात हुई वो इंडस्ट्री जोन है, जहां बहुत कम लोगों का आना-जाना होता है, जिसके बारे में किसी को वारदात के बारे में जानकारी नहीं मिली.
पुलिस एरिया के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी
सुबह के समय किसी राहगीर ने पुलिस कंट्रोल रूम में घटना की सूचना दी. पुलिस एरिया के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है. वारदात से कुछ दूरी पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. जिस जगह घटना को अंजाम दिया गया है, उसे देखकर लगता है कि आरोपियों को पहले से पता था कि एएसआई सरूप सिंह इस रूट से आते-जाते हैं. अभी ये नहीं पता चल पाया है कि हत्या को अंजाम देने वाले कितने आरोपी थे.
ਆਹ ਵੇਖੋ ਲਵੋ ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਹਾਲਾਤ...ਜੰਡਿਆਲਾ ਗੁਰੂ ਪੁਲਿਸ ਥਾਣੇ ਵਿਚ ਤਾਇਨਾਤ ਏ ਐਸ ਆਈ ਸਰੂਪ ਸਿੰਘ ਨੂੰ ਅੱਜ ਸਵੇਰੇ ਖਾਨਕੋਟ ਸੂਆ ਵਿਖੇ ਅਣਪਛਾਤੇ ਹਮਲਾਵਰਾਂ ਨੇ ਉਦੋਂ ਗੋਲੀਆਂ ਮਾਰ ਕੇ ਕਤਲ ਕਰ ਦਿੱਤਾ ਜਦੋਂ ਉਹ ਆਪਣੀ ਡਿਊਟੀ ਤਹਿਤ ਮਿਸਲ ਲੈ ਕੇ ਹਾਈ ਕੋਰਟ ਜਾ ਰਿਹਾ ਸੀ....ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਭਗਵੰਤ ਮਾਨ ਨੇ ਪਹਿਲਾਂ ਪੀ ਏ ਪੀ ਗਰਾਉਂਡ…
— Bikram Singh Majithia (@bsmajithia) November 17, 2023 [/tw]
बिक्रम सिंह मजीठिया ने साधा निशाना
एएसआई सरूप सिंह की हत्या को लेकर अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने सीएम भगवंत मान को घेरा है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "पंजाब के हालात देखिए, जंडियाला गुरु पुलिस स्टेशन में तैनात एएसआई सरूप सिंह की आज सुबह खानकोट सुआ में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इससे पहले पीएपी ग्राउंड जालंधर, फिर पीएयू लुधियाना और कल लुधियाना में एक कार्यक्रम आयोजित कर अपनी शान दिखाने पर जोर दे रहे हैं, जबकि पंजाब में हत्या, रंगदारी, डकैती और दिन-प्रतिदिन लूटपाट की घटनाएं हो रही हैं."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)