Navjot Singh Sidhu On Amritsar Blast: पंजाब (Punjab) के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) के पास हेरिटेज स्ट्रीट (Heritage Street) में एक रेस्तरां में विस्फोट हुआ, जिसमें कई लोग घायल हो गए. हालांकि, पुलिस का कहना है कि यह आतंकी हमला नहीं बल्कि एक हादसा था. दरबार साहिब के पास व्यस्त हेरिटेज स्ट्रीट में शनिवार रात धमाका हुआ, जिसके बाद दहशत फैल गई. मौके पर मौजूद कई श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने इसे आतंकी विस्फोट माना. इस विस्फोट को लेकर कांग्रेस (Congress) नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर पंजाब की आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार पर निशाना साधा है.


नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट किया, "जिस जंग में राजा की जान को खतरा न हो उसे जंग नहीं राजनीति कहते हैं. 1200 सिक्योरिटी वालों के कवच में महफूज रहकर जब 'Most Protected' मुख्यमंत्री मूकदर्शक बनके अपने राज्य में खुले आम कत्ल, फिरौतियां और लूट होते देख रहा हो तो पतन निश्चित है."


'क्या यह पंजाब को बदनाम करने की साजिश है'


सिद्धू ने ट्वीट में आगे लिखा, "अमन-अमान जब बिगड़ जाए, जान-माल महफूज न हो, दुकानों में ग्राहक न हो, कारोबारी प्रदेश छोड़ के जाना शुरू कर दें, नौजवान पलायन करे, सूबे की एक लाख करोड़ की संपत्ति बिक जाए और राज करने वाले बस खुद को और अपने दिल्ली वाले आकाओं को सुरक्षित करने में व्यतीत हो तो जहां प्रदेश की वित्तीय स्थिति बदतर होती है, वहीं अराजकता का माहौल पैदा होता है. क्या यह पंजाब को बदनाम करने की और मुद्दों से भटकाने की साजिश है या फिर सरकार अनाड़ी और नाकाबिल है. दोनों परिस्थितियों में हार पंजाब की है. दुर्भाग्यपूर्ण है. Punjab Must Win."


पुलिस अधिकारी ने विस्फोट पर क्या कहा? 


गौरतलब है कि विस्फोट के बाद पुलिस अधिकारियों ने शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और घबराने की जरूरत नहीं है. एक पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया कि विस्फोट संभवत: एक रेस्तरां की चिमनी में हुआ. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त मेहताब सिंह ने कहा कि घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है. आसपास की इमारतों की खिड़कियों के केवल शीशे टूट गए और इमारतों को कोई नुकसान नहीं हुआ है.


ये भी पढ़ें- Punjab: पंजाब में अब BJP और अकाली दल में नहीं होगा गठबंधन, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने बताई वजह