Amritsar Blast: अमृतसर के इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन में धमाका, इलाके में दहशत का माहौल
Amritsar Blast News: अमृतसर पुलिस के मुताबिक इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन में धमाके की घटना मंगलवार तड़के 3 बजे की है. धमाके के समय थाने में पुलिकर्मी मौजूद थे, लेकिन किसी के हताहात होने की सूचना नहीं है.
Blast in Amritsar: पंजाब के पुलिस स्टेशनों में ब्लास्ट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. मंगलवार की सुबह एक बार फिर अमृतसर के इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन में जोरदार धमाके से हड़कंप मंच गया. हालांकि, इस घमाके में अभी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
अमृतसर पुलिस के मुताबिक इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन में धमाके की यह घटना मंगलवार (17 दिसंबर) तड़के 3 बजे की है. धमाके के समय थाने में पुलिकर्मी मौजूद थे, लेकिन किसी के हताहात होने की सूचना नहीं है.
#WATCH | Amritsar Police Commissioner Gurpreet Singh Bhullar says, "Our sentry heard the noise around 3 am-3.15 am. He saw that the was no damage. People claimed responsibility on social media. We verified those claims. We had nabbed 10 people from a module earlier, two brothers… pic.twitter.com/SHKSTGCYyl
— ANI (@ANI) December 17, 2024
पुलिस का धमाके को ब्लास्ट मानने से इनकार
इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन में धमाके को लेकर पुलिस अधिकारी मीडिया से बात नहीं कर रहे हैं. न ही इस घटना को ब्लास्ट मान रहे हैं. अमृतसर पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि थाने के बाहर आवाज आई है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. हम पुलिस स्टेशन में ही मीडिया से बात कर रहे हैं. ब्लास्ट जैसा कुछ नहीं है.
ब्लास्ट के आरोपी जल्द होंगे गिरफ्तार
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के मुताबिक ब्लास्ट की अलग-अलग घटनाओं में हमने कुछ युवक पहले भी गिरफ्तार किए थे. कुछ युवकों की गिरफ्तारी होनी बाकी है. इस मामले में काफी युवक गिरफ्तार हुए थे. उन्होंने आशंका जताई कि हो सकता है कि वो लोग अपनी मौजूदगी का एहसास कराने से मकसद से ऐसा कर रहे हों. इस मामले में फरार युवकों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
लोगों में खौफ का माहौल
इस्लामाबाद थाने के आसपास रहने वाले पवन कुमार का कहना है कि सुबह तीन बजे धमाका हुआ. वे लोग घर के बाहर निकले तो चाहे कुछ नजर नहीं आया लेकिन इलाके में दहशत का माहौल है. अमृतसर के जिस इलाके में धमाके की घटना सामने आई वो पुतलीघर एरिया में है. इसी एरिया में इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन है, जो शहर की घनी आबादी वाले इलाकों में से एक है.
बता दें कि हाल ही में अमृतसर के अजनाला पुलिस स्टेशन के बाहर IED लगाया गया था. गुरदासपुर के घनिए के बांगर थाने में भी पिछले हफ्ते ब्लास्ट हुआ था. मजीठा पुलिस थाने में हाल ही में हुए संदिग्ध धमाके को पुलिस ने ब्लास्ट मानने से इंकार किया था.
अपशब्द कहने पर SGPC अध्यक्ष ने बीबी जागीर कौर से मांगी माफी, पंजाब महिला आयोग के सम्मन पर पेशी