Punjab News: अमृतसर के स्वर्ण मंदिर इलाके में 3 बम धमाकों के बाद अब 5 आरोपी पंजाब पुलिस की गिरफ्त में हैं. इन आरोपियों में गुरदासपुर के आदिया गांव का रहने वाला अमरीक सिंह भी शामिल है जो गुजरात में ट्रक ड्राइवर है. आरोपी अमरीक सिंह फरवरी में आखिरी बार घर आया था. जून 2022 में अमरीक सिंह ने पूरोवाल कराइयां गांव की रहने वाली मंदीप कौर से लव मैरिज की थी, इसके बाद पत्नी को अपने साथ लेकर चला गया था. 


आरोपी का भाई भी हिरासत में


आरोपी अमरीक सिंह के बड़े भाई पलविंदर सिंह को थाना दोरांगला पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. इस आरोपी पर पहले भी चोरी के कई मामले दर्ज है. स्वर्ण मंदिर इलाके में बम धमाकों के आरोप में गिरफ्तार किए गए आरोपी अमरीक को लेकर ग्रामीणों से जब बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि अगर अमरीक सिंह इन धमाकों में आरोपी है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.


‘दोषी के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई’


अमरीक सिंह के पिता का कहना है कि उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता था. जब उनके घर पुलिस आई तो उन्हें इसके बारे में जानकारी मिली थी. पिता का कहना है कि 27 फरवरी को जब अमरीक सिंह घर आया था. उसके बाद उनका अमरीक से कोई संपर्क नहीं हुआ. उसने लव मैरिज की थी और अपनी पत्नी को भी साथ ले गया. अमरीक सिंह के पिता ने कहा कि अगर वो दोषी है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. 


अमरीक की पत्नी से भी हो रही पूछताछ


आपको बता दें कि इस पूरे मामले के दौरान अमरीक सिंह की पत्नी भी उसके साथ मौजूद थी. जिससे पूछताछ की जा रही है. पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि जिन 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उनमें से अमरीक सिंह और आजादवीर सिंह IED को असेंबल किया था. आजादवीर के पास से हमें 1.1 किलो विस्फोटक बरामद हुआ है. 


यह भी पढ़ें: Amritsar Blast: अमृतसर ब्लास्ट पर पंजाब पुलिस का बड़ा खुलासा, अमरीक सिंह ने असेंबल की थी IED, बरामद हुआ 1.1 किलो विस्फोटक