Amritsar Blast News: ..तो इस वजह से अमृतसर स्वर्ण मंदिर इलाके में हुए 3 बम धमाके, पंजाब पुलिस ने बताया सच
Amritsar Blast: अमृतसर स्वर्ण मंदिर इलाके में हुए बम धमाकों के मामले में 5 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. डीजीपी गौरव यादव 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की पूरी जानकारी देने वाले हैं.
Punjab News: अमृतसर के स्वर्ण मंदिर इलाके में हुए बम धमाकों की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लेने का दावा किया है. पंजाब पुलिस के द्वारा 5 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है. सूत्रों की मानें तो इन बम धमाकों के पीछे आरोपियों का मकसद इलाके में शांति भंग करना था. इन तीनों बम धमाकों में पटाखों में प्रयोग होने वाले विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था.
आसपास के इलाके में रह रहे थे आरोपी
सभी आरोपी स्वर्ण मंदिर इलाके में ही जगह बदल-बदल कर रहे थे. सभी आरोपी पंजाब के ही बताए जा रहे हैं. इन बम धमाकों को लेकर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एचएस धामी ने पंजाब सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह घटना पंजाब सरकारी की नाकामी को दर्शाती है. हम अपनी टास्क फोर्स को और ज्यादा मजबूत करेंगे. वहीं पंजाब पुलिस से मामले की गहनता से जांच करने का आग्रह करते है.
11 बजे DGP करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव इस मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी देने वाले है. डीजीपी गौरव यादव का कहना है कि सीएम भगवंत मान के निर्देश पर प्रदेश में हर हाल में शांति व्यवस्था और सौहार्द बनाए रखने को लेकर प्रतिबद्ध है.
सिलेसिलेवार तरीके से हुए बम धमाके
सबसे पहले 6 मई शनिवार को पहला बम धमाका हुआ था. अमृतसर के हेरिटेज स्ट्रीट इलाके में हुए इस धमाके में 4-5 लोगों को चोटें भी आई थी. इसके बाद 8 मई सोमवार को सुबह करीब साढ़े 6 बजे दूसरा बम धमाका हुआ था. इसके अलावा तीसरा बम धमाका गुरुवार रात 12 बजकर 15 मिनट के करीब हुआ था. श्री गुरु राम दास निवास सबसे पुराना ‘सराय’ के पास यह तीसरा हादसा हुआ था. धमाके की आवाज सुनते ही आसपास के लोग बाहर निकल आए. पुलिस और फॉरेंसिक टीम भी तुरन्त मौके पर पहुंची थी.
यह भी पढ़ें: Golden Temple Blast: स्वर्ण मंदिर इलाके में हुए बम धमाकों की पुलिस ने सुलझाई गुत्थी, 5 आरोपी गिरफ्तार, ये था मकसद