ADCP Mehtab Singh On Amritsar Blast: पंजाब (Punjab) के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) के पास ‘हेरिटेज स्ट्रीट’ (Heritage Street) पर सोमवार को सुबह हुए विस्फोट में एक व्यक्ति घायल हो गया. पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह विस्फोट उसी जगह हुआ, जहां छह मई को विस्फोट हुआ था. इस बीच रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) और पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने हेरिटेज स्ट्रीट के पास विस्फोट स्थल पर फ्लैग मार्च किया.


अमृतसर के एडीसीपी मेहताब सिंह ने कहा है, "स्थानीय एफएसएल टीम, मोहाली एफएसएल टीम, एंटी सबोटाज टीम और बम स्क्वायड टीमें भी यहां हैं. उनसे हमें जो भी स्पष्टता मिलेगी, हम साझा करेंगे. उन्होंने कहा कि यहां शांतिपूर्ण माहौल है. किसी भी फेक न्यूज या अफवाह पर भरोसा न करें. अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है."



पंजाब के डीजीपी ने विस्फोट को लेकर क्या कहा?


इससे पहले पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि घटनास्थल से कोई विस्फोटक नहीं मिला और ऐसा प्रतीत होता है कि विस्फोटक एक डिब्बे में रखा गया था. उन्होंने बताया कि अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि विस्फोट किसी की ‘शरारत’ थी या इसके पीछे कोई आतंकी साजिश है. उन्होंने बताया कि विस्फोट के तुरंत बाद पुलिस और फोरेंसिक विभाग की एक टीम मौके पर पहुंच गई और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई.


'देसी तरीके से बनाया गया था विस्फोटक'


घटनास्थल का दौरा करने वाले डीजीपी ने कहा कि सुबह सवा छह बजे हुए विस्फोट में एक व्यक्ति घायल हो गया. उन्होंने बताया कि विस्फोटक को बहुत ही देसी तरीके से बनाया गया था. हालांकि, किसी छर्रे का इस्तेमाल नहीं किया गया, लेकिन विस्फोट की आवाज तेज थी. अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में दो विस्फोटों की “वैज्ञानिक रूप से जांच” की जा रही है.


30 घंटे के अंदर हुए दो ब्लास्ट


वहीं अमृतसर के पुलिस आयुक्त नौनिहाल सिंह ने कहा कि करीब 30 घंटे के भीतर हुए दो विस्फोटों के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा, “हमने क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है और जिस स्थान पर विस्फोट हुआ है, उसकी घेराबंदी कर दी गई है.” स्वर्ण मंदिर में पिछले 20 साल से रोजाना आने वाले जसबीर सिंह पट्टी ने कहा कि विस्फोटों ने श्रद्धालुओं में दहशत पैदा कर दी है और पुलिस को इन घटनाओं की गहन जांच करनी चाहिए. बीते शनिवार को हुए विस्फोट में एक व्यक्ति घायल हो गया था और कुछ इमारतों की खिड़कियों के शीशे टूट गए थे.


ये भी पढ़ें- Amritsar Blast: अमृतसर में हुए धमाके के बाद मौके पर पहुंचे DGP, कहा- हर एंगल से पुलिस कर रही जांच