Amritsar Blast: पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास हेरिटेज मार्ग पर पिछले 30 घटों हुए दो धमाकों के बाद अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) ने इन धमाकों की जांच शुरू कर दी है. पहला धमाका स्वर्ण मंदिर से लगभग 8 मीटर दूर हैरिटेज स्ट्रीट पर शनिवार रात को हुआ था, इसके बाद सोमवार को भी इसी जगह पर सुबह 6.30 बजे फिर से धमाका हुआ.


सुरक्षा बलों ने निकाला फ्लैग मार्च


धमाकों के बाद आज मंगलवार को सुरक्षा बलों ने अमृतसर में फ्लैग मार्च निकाला. सुरक्षा बलों ने जनता का विश्वास बहाल करने के लिए यह फ्लैग मार्च निकाला गया, क्योंकि दो दिनों में यह दूसरा धमाका था. शनिवार को हुए धमाके में 6 लोग जख्मी हुए थे हालांकि सोमवार को हुए धमाके में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.



धमाकों के कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस


अभी तक धमाकों के कारणों का पता नहीं चल सका है, पुलिस और जांच एजेंसियां घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई हैं. अमृतसर के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त मेहताब सिंह ने कहा कि एंटी-तोड़फोड़, बम स्क्वॉड और एफएसएल की टीमें यहां हैं, हम मामले की जांच में जुटे हुए हैं, उन्होंने कहा कि यहां हालात पूरी तरह सामान्य हैं. उन्होंने कहा कि धमाके के हमले में एक व्यक्ति के पैर में मामूली चोट आई है और आसपास की कुछ इमारतों के शीशे क्षतिग्रस्त हुए हैं. उन्होंने कहा कि अभी तक धमाकों को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं है, हमारी टीमें जांच कर रही हैं. 


पंजाब पुलिस ने कहा कि उसे इलाके से ऐसा कोई ट्रिगर डिवाइस या डेटोनेटर नहीं मिला है, जिसका इस्तेमाल किया गया हो. मेहताब सिंह ने कहा कि हम सभी एंगल से मामले की जांच कर रहे हैं. यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि  कहीं यह किसी शरारती तत्व की हरकत तो नहीं.


यह भी पढ़ें: Jalandhar Bypoll: जालंधर उपचुनाव की तैयारियां पूरी, कल वोटिंग, इन पार्टियों के बीच मुकाबला