Amritsar News: स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) के पास पांच साल की बच्ची की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. घटना के पीछे बच्ची की मां की भूमिका पर संदेह है. इस घटना पर (Police) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मंदिर के बाहर लगे सीसीटीवी का फुटेज सामने आया है. इसमें एक महिला बच्ची को अपनी गोद में लिए हुए दिखाई पड़ी है. यह फुटेज सोशल मीडिया पर भी सामने आया. पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि बच्ची को उसकी मां मनिंदर कौर गुरुवार को वहीं छोड़ गई थी. बच्ची का शव स्वर्ण मंदिर प्लाजा में मिला था.


महिला को हिरासत में लिया गया


पुलिस को इस मामले में शुक्रवार को उस वक्त सफलता मिली, जब सीसीटीवी फुटेज में दिख रही महिला अपनी बेटी के लापता होने की सूचना देने अमृतसर से करीब 230 किलोमीटर दूर पंजाब के राजपुरा शहर में थाने पहुंची. महिला अपने साथ अपनी बेटी की फोटो भी लेकर गई थी. थाना प्रभारी हरमनजीत सिंह चीमा ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला को हिरासत में ले लिया और अमृतसर पुलिस को सूचित किया. सीसीटीवी फुटेज में दिखा है कि महिला एक लड़के के साथ थी और बच्ची को गोद में लेकर चल रही थी.


पुलिस ने कहा कि महिला को अमृतसर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर, स्वर्ण मंदिर क्षेत्र के बाहर भी देखा गया और वह एक बच्ची को ले जा रही थी, जो उसकी गोद में हर वक्त शांत दिख रही थी. अमृतसर में कोतवाली थाने के प्रभारी इंद्रजीत सिंह ने कहा, ‘‘महिला की पहचान मनिंदर कौर के रूप में हुई है. उसे राजपुरा से पुलिस टीम अमृतसर ला रही है. वह अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए राजपुरा पुलिस स्टेशन गई थी, जहां उसे हिरासत में लिया गया.’’


महिला ने दिए अलग-अलग बयान


थाना प्रभारी ने कहा, ‘‘प्रारंभिक पूछताछ के दौरान, महिला ने अलग-अलग बयान दिए जो उसके पिछले बयान से मेल नहीं खाते थे. कभी-कभी उसने बताया कि गोद में दम घुटने से उसकी बेटी की मौत हो गई. एक अन्य बयान में, उसने पुलिस को बताया कि उसका किसी के साथ प्रेम प्रसंग था और उसके पति ने उसे मोबाइल पर चैट करते हुए पकड़ लिया तथा वह गुस्से में घर से निकल गई.’’ बच्ची का पिता हरियाणा के यमुनानगर का निवासी है.


Punjab News: स्पीकर कुलतार सिंह संधवां के सुरक्षाकर्मियों ने ट्रक ड्राइवर को मारा, मामला तूल पकड़ने पर नेता ने मांगी माफी


Lumpy Skin Disease: लंपी वायरस के खतरे से निपटने के लिए पंजाब सरकार का फैसला, GoM का किया गठन