Punjab News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले का रहने वाला शिवांशु अवस्थी अच्छी नौकरी की तलाश में पंजाब के अमृतसर पहुंचा था. नौकरी के तलाश करते-करते वो भारत-पाकिस्तान सीमा के पास स्थित एक गांव में जा पहुंचा. जहां एक दंपति ने उसे नौकरी पर तो रख लिया, लेकिन ना तो उसे वेतन दिया और ना ही उसे वहां से जाने दिया. शिवांशु अवस्थी को सात महीने के बंधुआ मजदूर बनाकर रखा गया. उसने भागने का प्रयास किया तो उसे मारने की धमकी दी गई.


शिवांशु अवस्थी का कहना है कि वो अप्रैल 2023 में अमृतसर आया था. यहां उसे अच्छी नौकरी नहीं मिली तो वो नौकरी की तलाश करता हुई भारत-पाकिस्तान सीमा के पास स्थित मोधाए गांव में पहुंच गया. जहां एक दंपति ने उसे नौकरी पर रख लिया. दंपति ने उसे रहने खाने के साथ-साथ 7 हजार रुपए मासिक वेतन देने की बात भी कही. लेकिन, उसके वेतन नहीं दिया गया और ना उसे वहां से जाने दिया गया. जब वो भागने की कोशिश करने लगा तो उसे जान से मारने की धमकियों का सामना करना पड़े. उसने कई बार गांव के लोगों से भी इस बारे में चर्चा की लेकिन उसकी किसी ने मदद नहीं की. 


पाक सीमा में प्रवेश करने से BSF ने बचाया


शुक्रवार की रात को घना कोहरा देखकर शिवांशु वहां से भाग निकला. लेकिन, गलती से वो पाकिस्तानी सीमा में प्रवेश करता उससे पहले बीएसएफ के जवानों ने इसे देख लिया. इसके बाद बीएसएफ के जवानों ने उसे शरण दी. शिवांशु के परिवार से संपर्क किया गया और उसे वापस ले जाने की सलाह दी. बीएसएफ जवानों को शिवांशु के भाई ने बताया कि उसका भाई अप्रैल से लापता है. जिसके बाद से उससे कोई संपर्क भी नहीं हो पाया है. पूछताछ के बाद बीएसएफ जवानों ने शिवांशु को उसके परिवार से मिलाने के लिए पुलिस को सौंप दिया है. वहीं शिवांशु की शिकायत पर बंधक बनाने वालों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया जाएगा.


यह भी पढ़ें: Punjab Weather Today: हरियाणा-पंजाब में ठंड ने पैसारे पैर, बारिश भी देगी दस्तक, जानें आज कैसा रहेगा मौसम


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin