Punjab News: पंजाब में भारतीय सीमा के पास एक बार फिर पाकिस्तान की नापाक हरकत देखने को मिली. रविवार की सुबह पाकिस्तान की तरफ से फिर भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन कर ड्रोन भेजा गया, जिसको बीएसएफ के जवानों ने गोलीबारी कर रोक दिया. इस दौरान इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. सर्च ऑपरेशन के दौरान बीएसएफ के जवानों को अमृतसर जिले के सीमा के पास के गांव चक अल्लाह बख्स से एक पिस्तौल, 2 मैगजीन, 20 जिंदा राउंड और 5.240 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई.
बीएसएफ पंजाब के एक्स अकाउंट से पोस्ट कर घटना के बारे में जानकारी दी गई है. इसमें कहा गया है कि पाकिस्तानी तस्करों की ओर से नशीले पदार्थों और हथियारों की तस्करी के एक और प्रयास को बीएसएफ ने विफल कर दिया.
एक दिन में तीन जगह से बरामद हुई थी हेरोइन
बता दें कि बीते 22 नवंबर को बीएसएफ ने पंजाब ने एक दिन में तीन बड़ी कामयाबी हासिल की थी. पंजाब पुलिस और बीएसएफ पंजाब से एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया था. इस दौरान अमृतसर जिले के अटारी गांव से 5.290 ग्राम हेरोइन बरामद कर पाकिस्तानी तस्करों की एक और तस्करी की कोशिश को बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने नाकाम कर दिया था.
इसके अलावा इसी दिन दूसरी कार्रवाई के दौरान तरनतारन जिले के राजोके गांव में पंजाब पुलिस और बीएसएफ की तलाशी अभियान के दौरान एक ड्रोन, उसके साथ पीले रंग के टेप से लिपटी 523 ग्राम हेरोइन भी बरामद की थी. इसी दिन तीसरी कार्रवाई के दौरान बीएसएफ के सैनिकों ने सीमा पर बाड़ लगाने के लिए एक तलाशी अभियान चलाया था. इस दौरान तरनतारन जिले के मियांवाला गांव से एक पाकिस्तान ड्रोन और 534 ग्राम हेरोइन से प्लास्टिक की एक बोतल भी बरामद की गई थी.
15 नवंबर को भी मिला था ड्रोन
वहीं 15 नवंबर को भी सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने अमृतसर के रोरनवाला खुर्द गांव के पास भारत-पाकिस्तान सीमा के पास से ड्रोन के साथ हेरोइन का एक पैकेट बरामद हुआ था. इस पैकेट से 500 ग्राम हेरोइन बरामद की गई थी.
यह भी पढ़ेंं: पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल के घर पर फायरिंग की लोरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी, लिखा- ‘मौत के लिए वीजा...’
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply