Punjab BSF Firing: बीएसएफ सेंटर में कांस्टेबल ने चलाई गोली, पांच जवानों की हुई मौत
अमृतसर के बीएसएफ सेंटर में एक कांस्टेबल द्वारा गोली चलाने का मामला सामने आया है. कांस्टेबल की गोली से BSF के पांच जवानों की मौत हो गई. यहां जानें पूरा मामला.
![Punjab BSF Firing: बीएसएफ सेंटर में कांस्टेबल ने चलाई गोली, पांच जवानों की हुई मौत Amritsar BSF Firing Constable fire at BSF center, five BSF jawans killed in Punjab Punjab BSF Firing: बीएसएफ सेंटर में कांस्टेबल ने चलाई गोली, पांच जवानों की हुई मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/06/73ed5803812f94346dd032060714c475_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: पंजाब में अमृतसर स्थित बीएसएफ सेंटर में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है. बीएसएफ सेंटर में आज सुबह बीएसएफ के एक जवान ने फायरिंग कर दी. जवान की इस फायरिंग में पांच बीएसएफ जवानों की मौत हो गई, जिनमें तीन हवलदार शामिल बताये गये हैं. यह मामला आज सुबह 9.30 बजे के आस-पास का है.
जानकारी के मुताबकि अमृतसर के BSF सेंटर में एक कांस्टेबल द्वारा फायरिंग किये जाने से बीएसएफ के पांच जवानों की मौत हो गई. ये घटना सुबह साढ़े नौ बजे के आसपास घटी है. अमृतसर IG बीएसएफ, आसिफ जलाल ने बताया कि एक कांस्टेबल ने गोली चलाई है जिसमें BSF के पांच जवानों की मृत्यु हो गई है और एक व्यक्ति घायल है.
Punjab Weather Forecast: पंजाब में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने किया अलर्ट, जानें- कब-कब बरसेंगे बादल
अमृतसर IG बीएसएफ, आसिफ जलाल ने बताया कि मामले में गोली चलाने वाला कांस्टेबल भी घायल है. बता दें कि घटना में घायल जवानों का इलाज चल रहा है.
अमृतसर और अटारी बॉर्डर के बीच है BSF का ख़ासा परिसर
बता दें कि BSF का ख़ासा परिसर अमृतसर और अटारी बॉर्डर के बीच है. डीआईजी बीएसएफ का ऑफ़िस भी इसी सेंटर में है. वैसे अभी तक जवान द्वारा गोली चलाने के मामले में कारणों का पता नहीं चल पाया है.
इसे भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)