Punjab News: पंजाब में अमृतसर स्थित बीएसएफ सेंटर में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है. बीएसएफ सेंटर में आज सुबह बीएसएफ के एक जवान ने फायरिंग कर दी. जवान की इस फायरिंग में पांच बीएसएफ जवानों की मौत हो गई, जिनमें तीन हवलदार शामिल बताये गये हैं. यह मामला आज सुबह 9.30 बजे के आस-पास का है.


जानकारी के मुताबकि अमृतसर के BSF सेंटर में एक कांस्टेबल द्वारा फायरिंग किये जाने से बीएसएफ के पांच जवानों की मौत हो गई. ये घटना सुबह साढ़े नौ बजे के आसपास घटी है. अमृतसर IG बीएसएफ, आसिफ जलाल ने बताया कि एक कांस्टेबल ने गोली चलाई है जिसमें BSF के पांच जवानों की मृत्यु हो गई है और एक व्यक्ति घायल है.



Punjab Weather Forecast: पंजाब में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने किया अलर्ट, जानें- कब-कब बरसेंगे बादल


अमृतसर IG बीएसएफ, आसिफ जलाल ने बताया कि मामले में गोली चलाने वाला कांस्टेबल भी घायल है. बता दें कि घटना में घायल जवानों का इलाज चल रहा है.


अमृतसर और अटारी बॉर्डर के बीच है BSF का ख़ासा परिसर 


बता दें कि BSF का ख़ासा परिसर अमृतसर और अटारी बॉर्डर के बीच है. डीआईजी बीएसएफ का ऑफ़िस भी इसी सेंटर में है. वैसे अभी तक जवान द्वारा गोली चलाने के मामले में कारणों का पता नहीं चल पाया है. 


इसे भी पढ़ें:


Assembly Election 2022 : अमित शाह का यूपी, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में बीजेपी की सरकार बनाने का दावा, पंजाब में पार्टी के प्रदर्शन पर कही यह बात