Punjab Election Results: पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के हिस्से करारी हार आ रही है. कांग्रेस पार्टी पंजाब में सिर्फ 17 सीटों तक ही सीमित नज़र आ रही है. इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी के अंदर छिड़ी जंग और तेज हो गई है. अमृतसर (Amritsar) से कांग्रेस के सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कांग्रेस पार्टी की हार के लिए हरीश चौधरी और अजय माकन जैसे दिग्गज नेताओं को जिम्मेदार ठहराया है.
औजला का दावा है कि कांग्रेस पार्टी के गलत टिकट बंटवारे की वजह के कांग्रेस पार्टी की हार हुई. गुरजीत सिंह औजला ने कहा, ''हरीश चौधरी और अजय माकन को कांग्रेस पार्टी की हार के लिए जवाब देना होगा. तीन महीने पहले तक पंजाब में कांग्रेस की जीत पक्की थी.''
गुरजीत सिंह औजला ने आगे कहा, ''पंजाब में तीन महीने पहले हरीश चौधरी और अजय माकन की एंट्री हुई. इन दोनों ने ऐसा टिकट बंटवारा किया कि कांग्रेस पार्टी पंजाब में बर्बाद हुई. हमारे नेता नोट्स बनाते रहे और विपक्ष वोट ले गया.''
कांग्रेस के हिस्से आ सकती है 17 सीटें
बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को सीएम पद से हटाने के बाद हरीश चौधरी को पंजाब मामलों का प्रभारी बनाया था. अजय माकन को कांग्रेस पार्टी ने स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया था. अजय माकन की अगुवाई में ही टिकट बंटवारा किया गया था.
पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी 90 सीट पर जीत दर्ज करती हुई नज़र आ रही है. कांग्रेस पार्टी 17 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. वहीं शिरोमणि अकाली दल, बीजेपी और बीएसपी के हिस्से में 10 सीटें आ सकती हैं.