अमृतसर में लूट के इरादे से घर में घुसे बदमाश, महिला ने दिखाई हिम्मत तो दुम दबाकर भागे
Amritsar Crime: अमृतसर में दिनदहाड़े घर में घुसे लुटेरों ने घटना को अंजाम देने की काफी कोशिश की, लेकिन महिला ने सूझबूझ और साहस से दरवाजा बंद कर लिया. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.
Attempt To Loot in Amritsar: पंजाब में अमृतसर के वेरका के स्टार एवेन्यू इलाके में दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की गई. जब तीन नकाबपोश लुटेरे एक घर में घुसे तो पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इस दौरान घर में एक महिला और उसके दो छोटे बच्चे मौजूद थे. बताया जा रहा है कि महिला ने घर के कमरे का दरवाजा बंद करके अपनी जान बचाई.
अमृतसर में दिनदहाड़े घर में घुसे लुटेरों ने घटना को अंजाम देने की काफी कोशिश की, लेकिन महिला ने सूझबूझ और साहस से दरवाजा बंद कर लिया. सीसीटीवी फुटेज में यह भी दिख रहा है कि लुटेरों ने घर में घुसने की कोशिश की, लेकिन महिला जोर-जोर से चिल्लाने लगी, जिसकी वजह से लुटेरे घटना को अंजाम देने में असफल रहे और वापस भाग खड़े हुए.
सुनार के घर लूट की कोशिश
बताया जा रहा है कि लुटेरों के पास हथियार भी थे, जिनसे कोई भी नुकसान पहुंचाया जा सकता था. जानकारी के मुताबिक ये मकान सुनार जगजीत का है. घटना के वक्त ज्वैलर जगजीत अपनी दुकान पर मौजूद थे. पीड़िता ने बताया कि लुटेरे घर की दीवार फांदकर अंदर घुस गये और काफी चिल्लाने के बाद लुटेरे भाग निकले. पीड़ित का आरोप है कि जब उसने वेरका थाने के पुलिस अधिकारी को फोन किया तो उन्होंने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा.
पुलिस घटना की जांच में जुटी
वहीं, इस घटना को लेकर पुलिस को शिकायत दी गई है. पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है. इस घटना को लेकर वेरका थाने के पुलिस अधिकारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि मंगलवार (1 अक्टूबर) शाम वेरका के स्टार एवेन्यू इलाके में तीन युवक एक घर में घुस आए और महिला से लूटपाट करने की कोशिश की.
CCTV फुटेज की मदद से बदमाशों को पकड़ने की कोशिश
पुलिस अधिकारी ने आगे कहा, ''महिला घर में अपने बच्चों के साथ थी उसने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. हम सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं और जल्द ही मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.'' (गगनदीप सिंह की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें:
पंजाब में पंचायत चुनाव के बीच AAP-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में चले पत्थर, पुलिस ने क्या कहा?