अमृतसर में NRI को गोली मारने के मामले में कार्रवाई, पीड़ित की पहली पत्नी के पिता समेत 5 गिरफ्तार
Amritsar Crime News: पंजाब में अमृतसर के बाहरी इलाके में स्थित दबुर्जी गांव में शनिवार (24 अगस्त) को एक एनआरआई को उसके घर पर दो अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी थी.
Amritsar NRI Murder Case: पंजाब के अमृतसर में एनआरआई पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने रविवार (25 अगस्त) को घटना के सिलसिले में पीड़ित की पहली पत्नी के पिता सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया. उन दो अपराधियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं जिन्होंने सुखचैन सिंह पर गोली चलाई थी, जो हाल ही में अमेरिका से लौटे थे.
ये घटना शनिवार को हुई थी, जब अपराधियों ने एनआरआई को उसके घर के अंदर गोली मार दी थी. जानकारी के मुताबिक हमलावरों ने सुखचैन सिंह को उस वक्त रोक दिया, जब वह शनिवार को सुबह की सैर के लिए शहर के बाहरी इलाके दबुरजी गांव में अपने घर से निकल रहे थे. बदमाश उनके घर में घुस गए और भागने से पहले उस पर तीन गोलियां चलाईं.
जख्मी NRI की जान खतरे से बाहर- पुलिस
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक एनआरआई का इलाज किया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक, वह खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. अमृतसर के पुलिस कमिश्नर रणजीत सिंह ढिल्लों ने कहा, ''सुखचैन सिंह पर हमला उनकी पहली पत्नी के परिवार के आदेश पर किया गया था. उनकी पहली पत्नी ने आत्महत्या कर ली थी. दिसंबर 2022 में और उसके परिवार ने उसके खिलाफ दुश्मनी पाल रखी थी.''
सुखचैन सिंह को मारने के लिए दी गई थी सुपारी-पुलिस
पुलिस अधिकारी ने आगे कहा, ''दो अपराधियों, सुखविंदर उर्फ सुक्खा और गुरकीरत सिंह उर्फ गुरी को सुखचैन सिंह को मारने के लिए सुपारी दी गई थी. हम हमलावरों के पीछे हैं. गिरफ्तार किए गए लोगों में सरवन सिंह शामिल है, जो सुखचैन सिंह की पहली पत्नी के पिता और होशियारपुर के बैंस गांव का निवासी है.''
वारदात से पहले होटल में रुके थे हमलावर
पुलिस कमिश्नर ने कहा, ''तरनतारन के जगजीत सिंह और चमकौर सिंह, जिन्होंने अपराध करने से पहले हमलावरों की मदद की. होटल मालिक दिगंबर अत्री और होटल मैनेजर अभिलाष भास्कर ने आईडी प्रूफ मांगे बिना हमलावरों को रहने के लिए जगह दी.'' पुलिस के अनुसार, हमलावर अपराध करने से पहले और बाद में अत्री के होटल में रुके थे.
बता दें कि एनआरआई सुखचैन सिंह को उनकी पत्नी, मां और उनकी पहली शादी से उनके दो बच्चों के सामने गोली मार दी गई थी. पीड़ित के घर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों से मिली फुटेज में उसकी पत्नी, मां और बच्चे हमलावरों से उन्हें जाने देने की गुहार लगा रहे हैं. स्पेशल डीजीपी आरएन ढोके (आंतरिक सुरक्षा) ने शनिवार को सुखचैन सिंह के परिवार से मुलाकात की थी.
ये भी पढ़ें: