Amritsar: एयरपोर्ट से कस्टम विभाग ने जब्त किए 2 लाख 48 हजार सिगरेट, तस्करी के लिए अपनाया ये तरीका
Cigarettes Smuggling: जांच के दौरान दुबई से आए 10 बैगों में 2,48,800 सिगरेट पाए जाने पर उन्हें सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के तहत जब्त कर लिया गया है. इसके साथ ही इस मामले में जांच की जा रही है.
Cigarettes Smuggling From Dubai: अमृतसर के सीमा शुल्क अधिकारियों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. श्री गुरू राम दास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (SGRDJI) पर अमृतसर के सीमा शुल्क कर्मचारियों ने स्पाइस जेट (Spice Jet) SG 56 उड़ान से दुबई (Dubai) से आ रहे ESSE गोल्डन लीफ ब्रांड के सुपर स्लिम सिगरेट के 2,48,800 पीस बरामद किए. इसकी बाजार कीमत लगभग 28 लाख रुपये बताई जा रही है.
स्कैनिंग के दौरान आया पकड़ में
दरअसल, अमृतसर के सीमा शुल्क अधिकारियों सिगरेट के 1244 कार्टन से भरे 10 बैगों को शक होने पर रोका था. उस वक्त बैग रश बैग के रूप में एयरलाइंस के कर्मचारियों के पास थे और स्कैन करने पर कुछ संदिग्ध छवियां मिलने पर एक बैग खोला गया तो उसमें सुपर स्लिम आयातित सिगरेट मिला.
सिगरेट को किया गया जब्त
एयरलाइंस के कर्मचारियों ने बताया कि दो यात्रियों ने 4 मार्च 2023 को दुबई से उसी विमान से यात्रा की थी. हालांकि, ये बैग उनके साथ नहीं आए. उनके सफर के एक दिन बाद 5 मार्च दूसरे विमान से पहुंचा था. जांच के दौरान दुबई से आए इन 10 बैगों में 2,48,800 सिगरेट पाए जाने पर उन्हें सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के तहत जब्त कर लिया गया है. इसके साथ ही इस मामले में आगे की जांच की जा रही है.
दिल्ली IGI एयरपोर्ट 2 करोड़ का सोना बरामद
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम ने सोने की तस्करी की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दी. तस्करी को नाकाम करते हुए कस्टम की टीम ने 2 करोड़ रुपये की कीमत का सोना बरामद किया है. इसे दुबई से आने वाली फ्लाइट में फ्लाइट के अंदर बने टॉयलेट के सिंक के नीचे छिपा कर रखा गया था. इसके बारे में जब कस्टम के अधिकारियों को सूचना मिली पूरी फ्लाइट की तलाशी ली गई. इस दौरान टॉयलेट में लगे सिंक के अंदर एक टेप से चिपकाए गए पाउच बरामद किया. इसे खोलने पर एक-एक किलो के 4 सोने का बार बरामद हुआ, जिसे कस्टम की टीम ने जब्त कर लिया है.
ये भी पढ़ेंः Punjab Crimeमूसेवाला की हत्या करने वाले गैंस्टर्स की मौत पर जश्न, वीडियो वायरल होते ही 7 पुलिसवालों पर कार्रवाई, 5 गिरफ्तार