Amritsar: अमृतसर में दिल्ली पुलिस की दबिश, ढाबे पर चली गोलियां, 2 गैंगस्टर गिरफ्तार, एक सिपाही जख्मी
Delhi Police Encounter: अमृतसर में दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के साथ मुठभेड़ के बाद दो गैंगस्टर पकड़े गए हैं. दोनों गैंगस्टर लखबीर सिंह लांडा के इशारे पर काम करते हैं.
![Amritsar: अमृतसर में दिल्ली पुलिस की दबिश, ढाबे पर चली गोलियां, 2 गैंगस्टर गिरफ्तार, एक सिपाही जख्मी Amritsar Delhi police encounter gangsters Lakhbir Singh Landa Rajan Bhatti Chhina nabbed one constable injured Amritsar: अमृतसर में दिल्ली पुलिस की दबिश, ढाबे पर चली गोलियां, 2 गैंगस्टर गिरफ्तार, एक सिपाही जख्मी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/21/675788d29943c71aed87201972374d4c1674276469746359_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Police Encounter in Punjab: अमृतसर में दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के साथ मुठभेड़ के बाद दो गैंगस्टर पकड़े गए. ये एनकाउंटर एक ढाबे पर हुआ है. कनाडा बेस्ड गैंगस्टर लखबीर सिंह लांडा के इशारे पर काम करते हैं दोनों गैंगस्टर. स्पेशल सेल ने राजन भट्टी और छीना को पकड़ लिया है. बता दें, फायरिंग में दिल्ली पुलिस का एक सिपाही जख्मी भी हो गया है.
गणतंत्र दिवस से पहले पुलिस को मिली सफलता
गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली पुलिस ने कनाडा स्थित गैंगस्टर लखबीर सिंह लांडा के दो कथित सहयोगियों को पंजाब से गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह दावा किया. अधिकारियों के मुताबिक लखबीर सिंह लांडा के दोनों सहयोगियों की पहचान पंजाब के गुरदासपुर निवासी राजन भट्टी और फिरोजपुर निवासी कंवलजीत सिंह उर्फ चिन्ना के रूप में हुई है. दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ के उपायुक्त मनीषी चंद्रा ने कहा कि खालिस्तानी आतंकी-गैंगस्टर गठजोड़ के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस ने भट्टी को गिरफ्तार किया है. वह पंजाब के वांछित गैंगस्टरों में से एक है और एक अन्य भगोड़े अपराधी लांडा हरिके का करीबी सहयोगी है.
कई मामलों में था शामिल
भट्टी 15 से अधिक मामलों में शामिल था और पंजाब के मोहाली में दर्ज एक मामले में वांछित था. पुलिस ने बताया कि लखबीर सिंह लांडा और हरविंदर सिंह रिंडा के निर्देश पर पंजाब में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और लोगों को निशाना बनाकर हत्या करने के सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. पुलिस उपायुक्त चंद्रा ने कहा कि भट्टी द्वारा किए गए खुलासों और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर कंवलजीत सिंह को पंजाब पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में भी गिरफ्तार किया गया था.
भट्टी पंजाब में ड्रोन के माध्यम से मादक पदार्थ और आग्नेयास्त्र प्राप्त करने और भेजने के लिए कंवलजीत को निर्देश दे रहा था. चंद्रा ने कहा कि लांडा हरिके ने भट्टी और कंवलजीत को पंजाब में दो लक्ष्यों को पूरा करने का भी निर्देश दिया था. कंवलजीत को एक साथी के साथ अमृतसर के एक होटल में घेर लिया गया था. छापेमारी के लिए संयुक्त टीम गठित की गई है. अधिकारियों ने बताया कि घेरे जाने के बाद दोनों संदिग्धों ने पुलिस दल पर गोलियां चलाईं और भागने की कोशिश की. कुछ देर चली मुठभेड़ में कांस्टेबल योगेश घायल हो गया. हालांकि कंवलजीत को पकड़ लिया गया, लेकिन उसका साथी भागने में सफल रहा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)