Amritsar Dera Beas Nihang Baba Clash: पंजाब के अमृतसर में कल रविवार की शाम डेरा व्यास (Dera Vyas) के प्रमियों और निहंग सिखों (Nihan Sikhs) के बीच खूनी झड़प हुई थी. इस घटना को लेकर अमृतसर (Amritsar) के एडीजीपी (लॉ एंड ऑर्डर) अर्पित शुक्ला (Arpit Shukla) ने पूरी जानकारी दी है. इस घटना में हुई मारपीट को लेकर एडीजीपी (लॉ एंड ऑर्डर) अर्पित शुक्ला ने कहा कि कल रविवार को डेरा ब्यास के अनुयायियों और निहंग बाबा के ग्रुप के बीच झड़प हो गई. यह झड़प काफी हिंसक थी, जिसमें पुलिस अधिकारियों सहित लगभग 10 लोगों को मामूली चोटें आईं.


एडीजीपी (लॉ एंड ऑर्डर) अर्पित शुक्ला ने कहा डेरा व्यास के प्रमियों और निहंग सिखों के बीच यह झड़प एक जमीन को लेकर हुई. इस झड़प में  2-3 वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए, हालांकि स्थिति अब नियंत्रण में है. इस पूरे मामले की जांच की जा रही है और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. आज उनके बयान दर्ज कर लिए गए हैं और प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. दोनों पक्षों को आश्वासन दिया गया है कि निष्पक्ष जांच कराई जाएगी.



मामली कहासुनी में दोनों पक्षों से निकल आईं तलवारें 


बता दें कि रविवार को तरना दल के निहंग अपने पशुओं को डेरे की जमीन से ले जा रहे थे. इसी समय डेरा प्रेमियों ने उनको ऐसा करने से रोका और फिर उन दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई. यह कहासुनी इतनी आगे बढ़ गई कि दोनों पक्षों ने तलवारें निकल आईं और हवाई फायरिंग तक हो गई. व्यास पुल के पास हुई इस झड़प में कई लोग घायल भी हुए. इस झड़प को लेकर अमृतसर (ग्रामीण) के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) स्वप्न शर्मा ने कहा कि डेरा व्यास और निहंगों के बीच लड़ाई इतनी जोरदार थी कि हवा में कम से कम छह से सात राउंड फायरिंग हुई. इस फायरिंग की वजह से ही पांच से छह लोग घायल हो गए. 


Ambala: अंबाला में आर्मी ट्रक की चपेट में आए 12वीं कक्षा के दो छात्र, दर्दनाक हादसे में एक की मौत


Mohali News: मोहाली में झूला टूटने पर मेले के आयोजकों और मालिकों पर एफआईआर, गिरफ्तार से बचने को फरार हैं आरोपी