Punjab Election: पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया के बीच छिड़ी जंग और तेज हो गई है. शिरोमणि अकाली दल बिक्रम मजीठिया को नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के खिलाफ अमृतसर (ईस्ट) से चुनाव मैदान में उतार सकता है. शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ बिक्रम मजीठिया को टिकट देने पर विचार किया जा रहा है.


सुखबीर सिंह बादल ने नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ मजबूत उम्मीदवार उतारने का दावा किया. उन्होंने कहा, ''पार्टी सही समय पर फैसला लेगी. हमें अभी बाकी बची चार सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान करना है. हम मजबूत उम्मीदवार उतारते हैं. बिक्रम मजीठिया को सिद्धू के खिलाफ उतारने पर विचार''


वहीं बीजेपी नेता हरजीत सिंह ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ना चाहिए. बीजेपी और पंजाब लोक कांग्रेस ने हालांकि अभी तक अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. वहीं कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दावा किया है कि वह पटियाला से ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. 


सिद्धू को मिली थी बड़ी जीत


नवजोत सिंह सिद्धू लगातार बिक्रम मजीठिया पर हमले बोल रहे हैं. बिक्रम मजीठिया के खिलाफ ड्रग्स केस में दर्ज हुई एफआईआर में सिद्धू की भूमिका अहम रही है. नवजोत सिंह सिद्धू ने चरणजीत सिंह चन्नी की सरकार पर बिक्रम मजीठिया के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए दबाव बनाया. 


बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू ने 2017 का विधानसभा चुनाव अमृतसर (ईस्ट) सीट से करीब 42000 हजार वोट के बड़े अंतर से जीता था. सिद्धू ने पिछले विधानसभा चुनाव में करीब 60 फीसदी वोट हासिल किए थे.


Punjab Election 2022: आप के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान धुरी से लड़ेंगे चुनाव, संगरूर जिले में आता है यह विधानसभा क्षेत्र