Amritsar Factory Fire: अमृतसर में दवाइयों की फैक्ट्री में लगी आग, 4 लोगों की दर्दनाक मौत
Amritsar News: अमृतसर जिले के गांव नागकलां में फैक्ट्री में आग लगने से 4 लोगों की मौत हो गई. फायर ब्रिगेड कर्मियों को आग बुझाने में 8 घंटे से ज्यादा समय लग गया.
Punjab News: पंजाब के अमृतसर में जिले में एक बड़ा हादसा हो गया. अमृतसर के मजीठा रोड पर गांव नागकलां में दवाइयों की फैक्ट्री में आग लगने से चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है गुरुवार शाम को फैक्ट्री में आग लगी थी. इस क्वालिटी फार्मास्यूटिकल फैक्ट्री में लगभग 1600 कर्मचारी काम करते है. फैक्ट्री में केमिकल के ड्रम होने की वजह से फायर ब्रिगेड कर्मियों को आग बुझाने में 8 घंटे से ज्यादा का समय लग गया.
आग की चपेट में आए केमिकल से भरे ड्रम
बताया जा रहा है कि आग इतनी भयानक थी कि फैक्ट्री में रखे केमिकल से भरे ड्रामों में धमाके होते रहे. जिसकी वजह से काफी देर तक तो दमकल विभाग के कर्मचारी आग बुझाने के लिए अंदर ना जा पाए. फिर धुआं कम हुआ तो दमकल विभाग के कर्मचारी आग बुझाने की मशक्कत में लग गए. आग की चपेट में सबसे पहले फैक्ट्री में पड़े केमिकल से भरे ड्रम आ गए. हालांकि, आग किस वजह से लगी इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है. फैक्ट्री के अंदर लगे सीसीटीवी देखने के बाद ही पता चल पाएगा कि आग कैसे लगी.
धुआं कम होने के बाद बुझाई गई आग
धुएं की वजह से दमकल विभाग के कर्मचारी फैक्ट्री के अंदर नहीं जा पा रहे थे. जैसे ही धुंआ कम हुआ तो दमकल कर्मचारी आग पर काबू पाने के लिए अंदर पहुंचे. जिसके बाद आग पर काबू पाया गया. आग पर काबू पाने में 8 घंटे से ज्यादा का समय लग गया. वहीं बताया यह भी जा रहा है कि फैक्ट्री के अंदर केमिकल के 500 से ज्यादा ड्रम पड़े हुए थे. जिसमें से ज्यादातर तबाह हो गए. आग की वजह से फैक्ट्री मालिक को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है.
यह भी पढ़ें: Haryana Weather Today: हरियाणा में मौसम फिर लेगा करवट, 9 अक्टूबर को बारिश की दस्तक, जानिए आज कहां कितना है तापमान