Amritsar Airport: पंजाब के अमृतसर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गुरुवार देर रात जमकर हंगामा हुआ. अमेरिका जाने वाले पैसेंजर बीते 24 घंटे से एयरपोर्ट पर फंसे रहे. इस दौरान न उन्हें बाहर जाने दिया गया है और न ही उन्हें फ्लाइट की सही जानकारी दी गई. इस पूरे मामले को लेकर पैसेंजर ने कुछ वीडियो शेयर करते हुए पूरी जानकारी दी. अमृतसर एयरपोर्ट पर विदेशी कंपनी नियोस के साथ अमेरिका के जॉर्जिया जाने के लिए 150 से अधिक पैसेंजर ने फ्लाइट बुक कर रखी थी.


इस फ्लाइट को लेकर 4 जनवरी को शाम 7 बजे सभी पैसेंजर का चेक-इन करवा लिया गया, लेकिन तब से लेकर 5 जनवरी रात तक फ्लाइट की कोई जानकारी ही नहीं दी गई. वहीं ग्राउंड स्टाफ 4 जनवरी से ही 1 घंटे में फ्लाइट आ रही है का बहाना बनाता रहा. देर रात 12:50 बजे फ्लाइट को टेकऑफ करना था. इस मामले को लेकर एक पैसेंजर ने बताया कि फ्लाइट ने रात 4-5 जनवरी के बीच रात 12:50 बजे टेकऑफ करना था. उसी अनुसार उनका चेक-इन भी करवाया गया, लेकिन अब ना तो फ्लाइट का पता है और ना उनके लिए खाने-पीने व सोने का इंतजाम किया गया.


इसके साथ ही एयरपोर्ट पर मौजूद स्टाफ ने यात्रियों को आरोपों को खारिज किय है. स्टाफ ने कहा कि रात के समय यात्रियों को होटल बुक करवाने के बारे में भी कहा गया था लेकिन उन्होंने यह सुविधा लेने से मना कर दिया था. अमेरिका के जॉर्जिया से अमृतसर एयरपोर्ट आ रही नियोस की फ्लाइट धुंध की वजह से एयरपोर्ट पर लैंड नहीं हो पाई थी, यह फ्लाइट इस वजह से जयपुर पर लैंड हुई. वहीं इस फ्लाइट में बैठे यात्रियों ने भी हंगमा किया और फ्लाइट पर साफ सुथरे कमरे न उपलब्ध करवाने सहित कई आरोप लगाए.


SYL Canal Dispute: पंजाब के CM भगवंत मान बोले- 'दूसरे राज्यों के साथ साझा करने के लिए...'