पंजाब में 20 फरवरी को विधानसभा चुनाव है. 29 जनवरी को पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अमृतसर पूर्व से अपना नामांकन कराया है. इसके अलावा इस सीट से शिरोमणि अकाली दल के दिग्गज नेता बिक्रम सिंह मजीठिया भी चुनाव लड़ेगे. नवजोत सिंह सिद्धू वर्तमान में अमृतसर पूर्व और बिक्रम सिंह मजीठिया मजीठा से विधायक हैं. ऐसा माना जा रहा है कि दोनों नेताओं में कांटे की टक्कर रहेगी हालांकि कौन जीतेगा इसका जवाब तो 10 मार्च को ही मिलेगा.
नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने नामांकन पत्र में बताया है कि उनके पास कुल 44.6 करोड़ से अधिक की संपत्ति है. जिसमें 41 करोड़ की अचल संपत्ति है. नामांकन के वक्त उनके पास के 3 लाख 50 हजार रुपये कैश था. नवजोत सिंह सिद्धू के अलग-अलग बैंक अकाउंट में 8 लाख 51 हजार से अधिक रुपये जमा है. वहीं उनकी पत्नी नवजोत कौर के बैंक अकाउंट में 65 लाख 26 हजार रुपये जमा है. दोनों के पास 1 करोड़ से अधिक की ज्वैलरी है. वहीं नवजोत सिंह सिद्धू 44 लाख रुपये की घड़ी भी पहनते हैं.
सिद्धू के पास है करोड़ों की जमीन
नवजोत सिंह सिद्धू के नाम पर दो टोयोटा लैंड क्रूजर और एक टोयोटा फॉर्चूनर है. उनके पास कृषि और गैर कृषि योग्य जमीन नहीं है. हालांकि नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी के पास 4 करोड़ 56 लाख रुपये की कमर्शियल बिल्डिंग है इसके अलावा 40 करोड़ 44 लाख की रेजिडेशियल बिल्डिंग भी है. नवजोत सिंह सिद्धू पर एक क्रिमिनल केस भी दर्ज है.
यह भी पढ़ें