Monkeypox Test in Amritsar: कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के फिर से बढ़ते मामले के बीच अब मंकीपॉक्स (Monkeypox) का खतरा मंडराने लगा है. मंकीपॉक्स के इसी खतरे को देखते हुए भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने वायरस का पता लगाने और इसकी टेस्टिंग के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज अमृतसर में वायरस रिसर्च और डायग्नोस्टिक लेबोरटेरी को अधिककृत किया है.


तुरंत शुरू नहीं हो पाएगी टेस्टिंग
मंकीपॉक्स की टेस्टिंग के लिए अमृतसर में वायरस रिसर्च एंड डायग्नोस्टिक लेबोरेटरी (VRDL) को अधिकृत किया है. हालांकि यहां टेस्टिंग तुरंत शुरू नहीं हो पाएगी. क्योंकि अभी लैब में इसके लिए आवश्यक उपकरण प्रयोगशाला में उपलब्ध नहीं है. इसके लिए अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं.  अब वायरल रिसर्च एंड डायग्नोस्टिक लैब्रोटरी अब देश की उन 15 लैबों में शुमार हो गई है, जहां पर मंकीपॉक्स की टेस्टिंग होगी.


जरूरी सामान के दिए गए ऑर्डर
अमृतसर मेडिकल कॉलेज के लैब को नामित करने के बाद वहां के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. केडी सिंह ने बताया कि आईसीएमआर ने टेस्ट करने के लिए देश भर में कुल 15 प्रयोगशालाओं में से जीएमसी में वीडीआरएल को ऑटोराइज किया था.  डॉ. केडी सिंह ने कहा कि उनके पास वायरस का पता लगाने के लिए उपकरण हैं और उन्होंने वायरस का पता लगाने के लिए उपयोग किए जाने वाले रीजेंट्स सहित इसके कुछ घटकों के लिए ऑर्डर दिए हैं. उन्होंने कहा कि वह भी बहुत जल्द आ जाएंगे. आपको बता दें कि देशभर में कोरोना के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं और इसी बीच भारत में मंकीपॉक्स के भी कुछ मामले मिले हैं. इन बीमारियों के मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.


यह भी पढ़ें: Punjab Advocate General Resign: पंजाब के एडवोकेट जनरल पद से इस्तीफे के बाद अनमोल रतन सिद्धू की प्रतिक्रिया, बताई वजह


Punjab News: सरहद पर शहीद होने वाले जवानों के परिवार को मिलेगी 1 करोड़ की आर्थिक मदद, CM मान का एलान