Punjab News: 5 घंटे पहले उड़ी फ्लाइट, अमृतसर एयरपोर्ट पर ही छूट गए 35 यात्री, लोगों ने किया हंगामा
Amritsar News: अमृतसर एयरपोर्ट पर सिंगापुर जाने के लिए विमान ने लगभग 5 घंटे पर पहले ही उड़ान भर ली. जिसकी वजह से यात्री एयरपोर्ट पर देर रात तक भटकते रहे लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं की गई.
Punjab News: आपने इन दिनों कोहरे की वजह से बहुत से फ्लाइट्स लेट होने की खबरें देखी होगी. लेकिन अमृतसर में बुधवार को एक अलग ही कारनामा हो गया. फ्लाइट ने अपने निर्धारित समय से कुछ घंटे पहले ही उड़ान भर दी. अमृतसर (Amritsar) से सिंगापुर (Singapore) जाने वाली इस फ्लाइट के 35 यात्री अमृतसर एयरपोर्ट (Airport) पर ही रह गए. जिन्होंने एयरपोर्ट पर हंगामा खड़ा कर दिया. अमृतसर से सिंगापुर जाने वाली ये फ्लाइट शाम 7 बजकर 55 मिनट पर अमृतसर से रवाना होने वाली थी, लेकिन फ्लाइट्स ने दोपहर 3 बजे ही उड़ान भर दी.
यात्रियों ने एयरपोर्ट पर किया हंगामा
अमृतसर एयरपोर्ट पर सिंगापुर जाने के लिए जब यात्री पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उनकी फ्लाइट तो दोपहर तीन बजे ही सिंगापुर रवाना हो गई. जिसके बाद यात्री एयरपोर्ट पर हंगामा करने लगे तो एयरलाइनस के अधिकारियों ने कहा कि फ्लाइट का टाइम चेंज करने के बाद यात्रियों को ई-मेल के जरिए सूचना भेजी गई थी. जिन यात्रियों ने वो ईमेल देख लिया वो दोपहर तीन बजे फ्लाइट के टाइम पर एयरपोर्ट पहुंच गए और जिन 35 यात्रियों ने ईमेल नही देखा वो एयरपोर्ट पर रह गए. फ्लाइट ना मिलने की वजह से यात्री देर रात तक एयरपोर्ट पर ही बैठे रहे. वही चंडीगढ़ के रहने वाले एक यात्री ने कहा कि एयरलाइन कंपनी की तरफ से पहले उन्हें मैसेज मिला था कि फ्लाइट अपने निर्धारित समय के अनुसार शाम 7 बजकर 55 मिनट पर रवाना होगी. जब वो एयरपोर्ट पहुंचे तो फ्लाइट जा चुकी थी. कई यात्रियों ने कहा कि उन्हें एयरलाइन की तरफ से कोई ऐसा मैसेज नहीं मिला.
बेंगलुरु से 55 यात्रियों को छोड़कर फ्लाइट हुई थी दिल्ली रवाना
अमृतसर एयरपोर्ट जैसा ही एक मामला बीती 9 जनवरी को बेंगलुरु में हुआ था. जहां गो फर्स्ट का एक फ्लाइट 55 यात्रियों को बिना लिए ही दिल्ली रवाना हो गया था. यात्री शटल बस में ही विमान का इंतजार करते रह गए थे. गो फर्स्ट ने यात्रियों से माफी मांगी मांगते हुए बताया था कि यात्रियों की जांच के दौरान लापरवाही से यात्री फ्लाइट में नहीं पहुंच पाए. लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई करते हुए गो फर्स्ट ने रोस्टर से हटा दिया था. वही जिन 55 यात्रियों को छोड़कर फ्लाइट रवाना हो गई थी उन्हें अगले 12 महीने के दौरान घरेलू मार्ग पर एक उड़ान का नि:शुल्क टिकट देने का आश्वासन दिया था.
यह भी पढ़ें: Punjab Politics: 'पंजाब कांग्रेस से छंट गए बादल', मनप्रीत सिंह के BJP में शामिल होने पर जयराम रमेश का तंज