Punjab news: जेल वार्डर को कैदी ने दिया चकमा, बाथरूम जाने का बहाना बनाकर हुआ फरार, जानिए पूरा मामला
कपूरथला जेल में मुंह में झाग आने का बहाना बनाकर अमृतसर अस्पताल में भर्ती हुआ कैदी फरार हो गया. बीते 7 महीनें में 6 कैदी इस अस्पताल से फरार हो चुके है.
Punjab news: पंजाब के अमृतसर से एक कैदी के अस्पताल से भागने का मामला सामने आया है. कपूरथला जेल में मुंह से झाग निकलने पर कैदी को जेल वार्डर गुरू नानक देव अस्पताल अमृतसर लेकर आए थे. इस दौरान तीन वार्डरों को चमका देकर काका सिंह उर्फ कुलदीप नाम का कैदी फरार हो गया.
18 वर्षीय काका सिंह उर्फ कुलदीप नशा तस्करी के आरोप में कपूरथला जेल में सजा काट रहा था.
4 दिसंबर को काका सिंह उर्फ कुलदीप ने जेल के हेड वार्डर सेवक राम, वार्डर जनक सिंह और सतीश तीनों से शिकायत की थी कि उसके मुंह से झाग निकल रहा है. उनकी शिकायत को सुनकर तीनों जेल वार्डर उसे अमृतसर के गुरू नानक देव अस्पताल लेकर आए यहां उसे भर्ती करवा दिया गया.
हथकड़ी को खिसकाकर भागा कैदी
8 दिसंबर की रात साढ़े 3 बजे के करीब कैदी काका सिंह उर्फ कुलदीप ने हेड वार्डर सेवक राम को कहा कि उसे बाथरूम जाना है. तो उसकी हथकड़ी को थोड़ा ढीला कर दें ताकि वो बाथरूम जा सके. उसकी हथकड़ी को जैसे ही थोड़ा ढीला किया गया वो हथकड़ी को हाथ से खिसकाकर फरार हो गया. तीनो वार्डरों ने उसे इधर-उधर खोजा लेकिन तब तक वो शायद काफी दूर जा चुका था.
एएसआईल रजिंदर कुमार का कहना है कि कैदी के अस्पताल से भागने पर लापरवाही बरतने वाले तीनों जेल वार्डरों पर केस दर्ज कर लिया गया है. साथ ही अस्पताल के जिस वार्ड में कैदी को भर्ती किया गया था. उस वार्ड के सीसीटीवी कैमरे खराब होने की वजह से कैदी का कोई सुराग नहीं लग पाया है.
7 महीने में 6 कैदी हो चुके है फरार
वहीं आपको बता दें कि जेल से कैदी भागने का यह कोई पहला मामला नहीं है. पिछले 7 महीनों में करीब 6 कैदी अस्पताल से भाग चुके है. बीती 3 मई को विशाल नाम के कैदी को अस्पताल लाया था वो भी यहां से फरार हो गया था. इसी तरह 5 जून को मनप्रीत सिंह नाम का कैदी भी फरार हो गया था.
यह भी पढ़ें: Tarn Taran Attack: तरनतारन में रॉकेट लॉन्चर के हमले पर केजरीवाल का बयान, कहा- दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करेगी सरकार