Amritsar Crime News: पंजाब के अमृतसर से घर में घुसकर एक एनआरआई को गोलियां मारने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना आज सुबह की बताई जा रही है अमृतसर के दबुर्जी में 2 युवक एक एनआरआई के घर में घुसे और उनके परिवार के सामने ही गोलियां मार दी.
गंभीर रूप से घायल एनआरआई को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया.
बदमाशों मे घर में घुसकर NRI को मारी गोलियां
घायल एनआरआई की पहचान सुखचैन सिंह के तौर पर हुई है. वे अमेरिका में रहते थे. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि बाइक पर सवार होकर आए दो युवक अचानक घर में घुस गए और सुखचैन सिंह पर बंदूक तान दी. इस दौरान सुखचैन की मां, उनकी पत्नी और उनके दो बच्चे भी घर में ही थे.
बच्चे अपने पिता को छोड़ने के लिए आरोपी युवकों के सामने हाथ जोड़ते रहे उनकी मां और पत्नी मिन्नतें करती रही लेकिन आरोपियों ने उन्हें अनदेखा कर सुखचैन सिंह को गोलियां मार दी. गंभीर हालत में सुखचैन सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अकाली दल ने कानून व्यवस्था को लेकर खड़े किए सवाल
घटना को लेकर अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से खराब हो चुकी है, पंजाब की मौजूदा स्थिति देखकर मुझे बहुत दुख हो रहा है, आज सुबह अमृतसर साहिब के दुबुर्जी के एनआरआई सुखचैन सिंह के घर पर बदमाशों ने गोलीबारी की.
मां अपने बेटे को बचाने के लिए और मासूम बच्चे अपने पिता को बचाने के लिए हाथ जोड़ रहे हैं, लेकिन बेरहम बदमाश एक नहीं सुन रहे. मुख्यमंत्री भगवंत मान आपके राज्य में आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही हैं, पंजाबी अपने घरों में भी सुरक्षित नहीं हैं, मुझे लगता है कि आपको नैतिक आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Haryana: निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान का इस्तीफा, नायब सिंह सैनी सरकार से वापस लिया था समर्थन